तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन की मौत, एक घायल

Horrible Accident in Kanpur

Horrible Accident in Kanpur

कानपुर देहात। Horrible Accident in Kanpur: एक बाइक पर सवार चार लोग अनियंत्रित होकर ओवरलोड डंपर से जा टकराए और मां बेटी समेत तीन की जान चली गई। वहीं, एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और उसको कानपुर रेफर किया गया है।

महिला अपनी बेटी संग मायके में चचेरे भाई के दिवंगत होने पर आई थी और वापसी में रूरा स्टेशन जाने के दौरान यह हादसा हो गया। एसपी, सीओ व थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और बाधित हुए यातायात को सुचारू कराया। वहीं, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर दुखी परिवार को सांत्वना दी।

तीन दिन पहले हुआ था भाई का निधन

रूरा मड़ौली गांव के मजरा दौलतपुर गांव में तीन दिन पूर्व सुखवीर सिंह उर्फ तिलक सिंह का निधन हो गया था। इस पर उनकी कन्नौज बिहारीपुर निवासी 36 वर्षीय चचेरी बहन आदर्शशिला उर्फ लल्ली अपनी 12 वर्षीय पुत्री जाह्नवी के साथ रविवार को शोक जताने के लिए आई थी।

दोनों इस समय नोएडा में किराए पर रह रहीं और सोमवार को रूरा स्टेशन से उनको ट्रेन पकड़नी थी। इस पर सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन के लिए आदर्शशिला अपने 18 वर्षीय भतीजे रौनक उर्फ बंकू व 18 वर्षीय सुधीर संग एक बाइक से घर से निकली थीं।

एक बाइक पर चार लोग सवार थे। शिवली रूरा मार्ग में कारीकलवारी गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग के डंपर से जा टकराई।

इससे मां बेटी व रौनक उर्फ बंकू ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि सुधीर बुरी तरह से घायल होकर तड़पने लगा। सीओ प्रिया सिंह व थानाध्यक्ष जनार्दन प्रताप सिंह ने एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा जहां से स्वजन कानपुर लेकर गए।

वहीं, हादसे के बाद वाहनों की रफ्तार थम गई, इसके बाद पुलिस ने वाहनों को एक एक कर निकाला। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी पहुंचे और जानकारी ली। एसपी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा होगा। डंपर को सीज किया गया है, चालक का पता किया जा रहा है।

बीच रास्ते में ग्रामीणों ने था टोका

बाइक पर चार लोगों के बैठे होने पर ग्रामीणों ने बीच में टोका भी था। ग्रामीणों ने बताया कि जान्हवी सबसे पीछे बैठी थी और जाते समय लग रहा था कि कहीं गिर न जाए इस पर टोका भी था, लेकिन वह लोग सुन न पाए और आगे चले गए।

परिवारों का बुरा हाल

एक साथ तीन मौत को लेकर दौलतपुर गांव में कोहराम मच गया। एक तरफ जहां पहले से मौत का गम था और रिश्तेदार उसमें एकत्र हुए थे, वहीं तीन और की जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मां-बेटी का शव उनके परिजन कन्नौज लेकर गए हैं, पुलिसकर्मी भी साथ में भेजे गए हैं।