अलीगढ़ में ताला कारीगर को 89 लाख का आयकर नोटिस, बिल जमा न करने पर काट दिया बिजली कनेक्शन; आर्थिक तंगी झेल रहा परिवार

Income Taz Notice

Income Taz Notice

अलीगढ़: Income Taz Notice: आयकर विभाग ने जूस बेचने वाले के बाद अब ताला कारीगर को करोड़ों की नोटिस भेजी है. विभाग ने अलीगढ़ के ताला कारीगर योगेश शर्मा को 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपए का आयकर जमा करने का नोटिस भेजा है. जबकि योगेश शर्मा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

इस नोटिस के बाद से उनका परिवार सदमे में है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे योगेश शर्मा मजदूरी कर किसी तरह घर चला रहे हैं, लेकिन अब इस भारी-भरकम नोटिस ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है.

योगेश शर्मा पिछले कई साल से ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करते हैं और किराए के मकान में रहते हैं. महीने का वे 15 से 20 हजार कमा पाते हैं. इसी में घर का गुजर-बसर होता है. उनकी स्थिति इतनी खराब है कि पैसे नहीं होने के कारण उनके घर की बिजली भी कट चुकी है.

दो दिन से घर में चूल्हा तक नहीं जला है. उनकी पत्नी पिछले दो वर्षों से टीबी बीमारी से जूझ रही हैं, जिसके इलाज के लिए भी उनके पास पैसे नहीं हैं. योगेश शर्मा ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उन्हें आयकर विभाग से 10 लाख रुपए का नोटिस मिला था, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था.

क्योंकि, उनकी कोई बड़ी आमदनी नहीं है. लेकिन, अब जब 11 करोड़ से ज्यादा का नोटिस आया है, तो वे पूरी तरह हतप्रभ हैं. उनका कहना है कि यह नोटिस किसी गलती का नतीजा हो सकता है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.

योगेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि वे इस नोटिस को चुकाने की तो दूर, इसके बारे में सोच भी नहीं सकते. हालांकि, कहा जा रहा है कि ताला कारीगर योगेश शर्मा के पैन कार्ड पर बड़ा लेनदेन किया गया है.

पैन कार्ड के दुरुपयोग का मामला भी हो सकता है. आयकर विभाग के अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि योगेश के पैन कार्ड पर लेनदेन को विभाग के पोर्टल पर देखा गया था, जिसके चलते उनको नोटिस जारी किया गया है.

योगेश शर्मा का पैन कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है, इसकी जांच की जा रही है. हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही जूस बेचने वाले को करीब 7 करोड़ रुपए का नोटिस मिला था. यह मामला अलीगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है.