माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, 2.5 लाख का था इनामी

Mukhtar Ansari's Shooter Anuj Kanaujia Killed in an Encounter

Mukhtar Ansari's Shooter Anuj Kanaujia Killed in an Encounter

Mukhtar Ansari's Shooter Anuj Kanaujia Killed in an Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे जमशेदपुर में घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने मार गिराया.

अनुज कन्नौजिया 2.5 लाख रुपए का इनामी बदमाश था और पुलिस को कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी. पुलिस के अनुसार, वह मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने का काम करता था. पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. इसकी जानकारी यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने दी.

अनुज कनौजिया पर दर्ज थे 23 मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, अनुज कनौजिया हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराधों में लिप्त था. उस पर 23 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. वह काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

अनुज कनौजिया की शादी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. रीना राय नाम की एक लड़की किसी समस्या के चलते अनुज कनौजिया के संपर्क में आई थी. जब एक युवक उसे बार-बार परेशान कर रहा था तो अनुज ने उसे गोली मार दी. इसके बाद रीना अनुज को पसंद करने लगी और परिवार की मर्जी के बिना उससे शादी कर ली.

अनुज कनौजिया की पत्नी मऊ जेल में है बंद

जब अनुज जेल में था, तब पुलिस कस्टडी में ही उसकी शादी कराई गई थी. शादी के बाद, रीना ही उसके अवैध धंधों को संभालने लगी. 2023 में रंगदारी के मामले में पुलिस ने रीना को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया था. फिलहाल, वह मऊ जेल में बंद है और उसके साथ उसके दो बच्चे भी हैं.

अनुज कनौजिया पर मऊ जिले के कोतवाली थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं. रानीपुर थाने में 5 मुकदमे, दक्षिण टोला थाने में 2 मुकदमे और चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसी तरह गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य कई थानों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.