लाइट कैमरा एक्शन…नोएडा के वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो पर ED ने मारा छापा, हुआ बड़ा खुलासा

ED Raids Webcam Streaming Studio in Noida

ED Raids Webcam Streaming Studio in Noida

ED Raids Webcam Streaming Studio in Noida: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा में रहने वाले एक दंपती के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की, जिन पर अपने आवास पर वेबकैम के जरिए मॉडलों के एडल्ट वीडियो शूट करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय अश्लील कंटेंट साइटों के लिए जानी जाने वाली साइप्रस की एक कंपनी को बेचने का आरोप है.

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ जांच के सिलसिले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान आठ लाख रुपए नकद जब्त किए.

मॉडलों के बयान भी दर्ज

ईडी ने इन वीडियो में दिखे कुछ मॉडलों के बयान भी दर्ज किए. ये वीडियो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान पाए गए थे. उन्होंने बताया कि जांच सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ की जा रही है.

वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे दंपती

सूत्रों ने बताया कि कंपनी के मालिक नोएडा में रहने वाले पति-पत्नी हैं, जो कथित तौर पर साइप्रस में स्थित एक कंपनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए अपने घर से एक वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे. उन्होंने बताया कि टेक्नियस लिमिटेड एक्सहैम्सटर और स्ट्रिपचैट जैसी एडल्ट वेबसाइटों का संचालन करती है.

विदेशी कंपनियों से पैसा मंगवाया

दंपती ने बैंक में विदेशी कंपनियों से पैसा मंगवाया, इसे विज्ञापन और मार्केट रिसर्च का भुगतान दिखाया. अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपए की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है. इस रकम का 75% हिस्सा दंपती खुद रखता था और 25% मॉडल्स को दिया जाता था. ईडी ने छापेमारी के दौरान स्टूडियो में काम कर रही मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए है. बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले में ईडी जल्द ही और भी गिरफ्तारियां कर सकती है.