ननद-भाभी ने संपति के लालच में वृद्ध दंपति को मौत के घाट उतारा, हैरान करने वाला मामला जानिए
Sonbhadra Old Couple Killing Case
Sonbhadra Old Couple Killing Case: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीते शनिवार को मकरी बारी के जंगल में वृद्ध दंपति के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस के लिए शवों की पहचान करना किसी चुनौती से कम नहीं था. इस बीच पुलिस को वृद्ध महिला के आंचल पर लिखे एक नंबर से मामले को सुलझाने में काफी मदद मिली. पुलिस ने इस हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए दो महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जो आपस में ननद और भाभी लगती है.
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाले मकरी बारी के जंगल में बीते शनिवार की शाम को वृद्ध दंपति का शव मिला था. लावारिस हालात में मिले शव की शिनाख्त कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. इसकी पहचान करने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की जांच आगे बढ़ ही रही थी कि पुलिस की नजर महिला के आंचल पर लिखे एक मोबाइल नंबर पर जा टिकी, जब पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया तो यह नंबर अदलहाट थाना क्षेत्र का निकल कर सामने आया.
नंबर से पहचान में मिली मदद
पुलिस के मुताबिक, नंबर के जरिए मृतकों की पहचान मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलना गांव में रहने वाले नारायण और उनकी पत्नी पार्वती के रूप में हुई. ऐसे कहा जा रहा है कि पति-पत्नी अपने बेटे संजय की खोजबीन के लिए घर से निकले थे. इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मीना देवी और उसकी ननद दुद्धी को गिरफ्तार किया है.
बेटे की खोजबीन के लिए निकला था दंपति
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि नारायण की पड़ोसी मीना ने साजिश के तहत उनके बेटे संजय को अपनी ननद के घर पर रखा हुआ था, जिसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी. इसी दौरान ननद -भाभी ने बुजुर्ग नारायण और उनकी पत्नी की हत्या का प्लान तैयार कर रखा था. आरोपी मीना ने ही वृद्ध दंपति को बेटे संजय की खोजबीन के लिए चेरुई बुलाया था. यह दुरूह क्षेत्र होने के वजह से साधन के अभाव में पैदल ही चलते-चलते दंपति थक गया और एक जगह पेड़ के नीचे बैठ गया.
बुजुर्ग दंपति को दिया पहाड़ी से धक्का
इस दौरान मीना ने महिला को कुछ दूर चलने की बात कह पकड़कर साथ ले गई और पहाड़ से उसे नीचे धकेल दिया. फिर वापस लौटकर बुजुर्ग को भी आगे चलने की बात कही और फिर उसको भी पहाड़ से धक्का दे दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जा में लेकर शिनाख्त का प्रयास करती रही. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मारुंडी घाटी के पास दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने संपत्ति हड़पने की लालच में हत्या की है.