पंजाब में बड़ा फैसला, यूपी के Rape व हत्या के आरोपी को फांसी की सजा

Big decision in Punjab

Big decision in Punjab

Big decision in Punjab: पंजाब के लुधियाना जिले की अदालत ने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने यूपी निवासी आरोपी सोनू को फांसी की सजा सुनाई. लुधियाना पॉक्सो कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक अमरजीत सिंह ने ये फैसला सुनाया. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में फतेहपुर जिले के निवासी सोनू को दुष्कर्म मामले में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई. पोस्टमार्टम से पता चला कि सोनू ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या की थी. उसके निजी अंगों से खून भी बह रहा था. बच्ची का शव एक बेड बॉक्स में मिला था.

बता दें कि एक साल पहले एक चार साल की बच्ची का शव रात के समय एक घर में रखे बेड बॉक्स में मिला था. डाबा थाना क्षेत्र का निवासी युवक किसी बहाने से बच्ची को आरोपी सोनू के कमरे पर ले गया था. दोपहर दो बजे के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू की गई. जानकारी के मुताबिक, आरोपी सोनू ने बच्ची के साथ पहले तो रेप किया. फिर उसकी हत्या कर दी.

इस संबंध में वकील राजेश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 2023 का है. सोनू नाम के आरोपी ने बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है.

अपने भाई के पास रहता था आरोपी

दिसंबर 2023 में सोनू अपने भाई अशोक के पास रहने आया था. सोनू का भाई इलाके में ही अवैध रूप से गैस सिलेंडर भरने का काम करता था. सोनू बच्ची को उसकी दादी की चाय की दुकान से कुछ खरीदने के बहाने ले गया था. इसके बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला.

CCTV कैमरे से खुली पोल

दोपहर तक जब लड़की घर नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब इलाके में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो वहां रहने वाला सोनू बच्ची का हाथ पकड़कर कमरे में ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस और परिजन जब सोनू के कमरे में पहुंचे तो बच्ची का शव बेड बॉक्स में पड़ा मिला.