सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, नगर निगम की कार्रवाई... लाखों का टैक्स था बकाया

Moradabad Municipal Corporation takes a big Action

Moradabad Municipal Corporation takes a big Action

मुरादाबाद: Moradabad Municipal Corporation takes a big Action: नगर निगम ने हॉउस और वाटर टैक्स के बड़े बकायदार पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में कद्दावर मंत्री रहे कमाल अख्तर की पत्नी हुमेरा अख्तर की करोड़ों रुपये की संपत्तियों को सील कर दिया. इनके ऊपर नगर निगम का 15 लाख 23 हजार रुपये बकाया है. अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि एक ही नाम से दो सम्पत्तियों को सील किया गया है. नोटिस भी दिया है की जल्द से जल्द बकाया जमा करें.

कार्रवाई से इलाके में हड़कंपः नगर निगम की टीमें एक साथ बुद्धि विहार स्थित व्हाइट हाउस मैरिज हॉल और रामगंगा बिहार स्थित गजल बार व होटल पहुंचीं. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि हुमेरा अख्तर पर लाखों रुपये का गृह कर और जल कर बकाया था. व्हाइट हाउस मैरिज हॉल पर 12.83 लाख रुपए और गजल बार पर 2.40 लाख रुपये का टैक्स बकाया था. लंबे समय से बकाया राशि जमा न होने के कारण नगर निगम ने होटल, बार और मैरिज हॉल सील कर दिया. नगर निगम के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे ताकि किसी भी विरोध-प्रदर्शन से निपटा जा सके. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.बता दें कि हुमेरा अख्तर वर्तमान में अमरोहा के उझारी नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं. जबकि पति कमाल अख्तर कांठ विधानसभा क्षेत्र से सपा से विधायक हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.

राजनीतिक हलचल तेजः कमाल अख्तर ने विधानसभा में नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने नगर निगम पर कई आरोप लगाए थे. अब नगर निगम द्वारा उनकी पत्नी की संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई को राजनीतिक रूप से भी जोड़ा जा रहा है. इन संपत्तियों में हुमेरा अख्तर के अलावा मोहित डूडेजा और नदीम चौधरी भी साझेदार बताए जा रहे हैं. हालांकि, नगर निगम की कार्यवाही फिलहाल हुमेरा अख्तर के नाम पर दर्ज बकाया राशि को लेकर की गई है. नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

दो संपत्तियों को किया सील

अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि मार्च महीने के कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसलिए वाटर और हॉउस टैक्स की वसूली तेजी से की जा रही है. इसी क्रम में आज दो सम्पत्तियों को सील किया गया है. यह दोनों सम्पत्ति हुमेरा अख्तर पत्नी कमाल अख्तर के नाम से है. इनको नोटिस दे दिया गया है. जल्द से बकाया जमा करें.