4 साल तक चला अफेयर.. प्रगति के लिए परिवार से लड़ गया था दिलीप, औरैया मर्डर केस में नया खुलासा!
Auraiya Murder Case
औरैया। Auraiya Murder Case: यूपी के औरैया में हाइड्रा चालक दिलीप हत्याकांड में एसपी अभिजीत आर शंकर ने सोमवार को मृतक की पत्नी प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग व सुपारी किलर रामजी नागर को जेल भेज दिया था। मंगलवार को मृतक के बड़े भाई अक्षय ने लव मैरिज की बात कहकर हत्याकांड में नया मोड़ ला दिया।
अक्षय ने बताया कि प्रगति का दिलीप से तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। अक्सर घर आती रहती थी। कभी ऐसा नहीं लगा कि उसका कोई और प्रेमी है। एक साल पहले दिलीप की शादी दूसरी जगह स्वजन ने तय की थी, लेकिन दिलीप और प्रगति ने इसका विरोध किया। दोनों की शादी पांच मार्च को स्वजन ने करा दी।
शादी के बाद दोनों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ। विदाई के बाद खूब हंसी मजाक हुआ। होली की वजह से प्रगति को मायके लेने नहीं गए। नवरात्र में लेने जाना था। बताया कि भाई दिलीप जिद पर अड़ा था कि प्रगति से ही शादी करेंगे। भाई ने यहां तक कहा था कि वह मर जाएगा। इस वजह से शादी करवा दी। अगर शादी न करवाते तो वह चला जाता। शादी करवा दी तो भी चला गया, जिसका अभी तक मलाल है।
प्रेमी की बात सुनकर घरवाले रह गए सन्न
हत्या के बाद स्वजन सन्न रह गए कि उसका एक ओर प्रेमी था। दोनों के स्वजन ने आरोपितों को फांसी की सजा की मांग की है। इसके अलावा फरार आरोपितों का एनकाउंटर की मांग की है। पुलिस ने अच्छा कार्य किया है। मृतक के तीन और भाई हैं। मैनपुरी में बड़े भाई अक्षय का परिवार रहता है।
प्रेमी युगल के प्रवेश के समय क्या होटल संचालक ने की थी जांच
हत्या से पहले प्रेमी व दिलीप की पत्नी कानपुर-इटावा स्थित मंडी के सामने बांके बिहारी होटल में मिले। यहां दोनों ने संबंध बनाए, जिसके वीडियो व फुटेज भी प्रेमी ने लिए थे। इसका खुलासा पुलिस ने राजफाश में किया था। इधर, एक सप्ताह से इस होटल पर संदिग्ध गतिविधियों के होने की खबर इंटरनेट पर प्रचलित हुई थी। अचानक हत्या के बाद इस होटल का जिक्र होना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई सूचना को और पुख्ता कर दिया है।
पुलिस ने अपनी लिखापढ़ी में इस होटल का जिक्र किया है, जो अब सवालों के घेरे में हैं। आखिर प्रेमी व पत्नी के मुलाकात के पहले क्या होटल संचालक ने इनकी नियमानुसार होने वाली जांच की थी कि नहीं। जो जांच का विषय है। हालांकि, होटल मालिक का कहना है कि वह होटल को किराये पर दिए हैं।
हत्या के मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने मांगी
मैनपुरी थाना भोगांव के गांव नगला दीपा निवासी हाइड्रा चालक दिलीप यादव की उसकी पत्नी ने फफूंद के गांव हजियापुर निवासी अनुराग से मिलकर साजिश रची और अछल्दा के गांव प्रेम नगर निवासी रामजी नागर को एक लाख रुपये सुपारी देकर हत्या करा दी गई थी। सोमवार को जैसे ही हत्या का एसपी अभिजीत आर शंकर ने खुलासा किया, वैसा ही सोशल मीडिया पर घटना वायरल हो गई। मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से मामले की पूरी जानकारी मांगी गई। पुलिस ने रिपोर्ट लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी।
राजफाश के बाद फुटेज प्रचलित दिखाई दे रहे चार लोग
हत्या का राजफाश होने के बाद मंगलवार को बेला से निकली पटना नगर के पास पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया पर प्रचलित हो गई, जिसमे एक बाइक पर चार लोग दिखाई दे रहे हैं। दावा किया गया इसमें मृतक दिलीप को रामजी नागर व उसके फरार चल रहे साथी उसे काम दिखाने के लिए ले जा रहे हैं। फोटो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।
फरार हत्यारोपितों की तलाश में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस तीन टीम गिरफ्तारी में लगाई गई हैं। दबिश दी जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय वाली सूचना गलत है।- आलोक मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक