बरेली में सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग; तेज धमाकों से गांव में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Cylinders Caught Fire in Bareilly

Cylinders Caught Fire in Bareilly

बरेली। Cylinders Caught Fire in Bareilly: रजऊ परसपुर में सिलेंडर भरे ट्रक में आग लग गई। धमाकों के साथ ट्रक में भरे करीब 300 सिलेंडर फट-फटकर करीब 500 मीटर दूर जा गिरे। धमाके की वजह से पूरा इलाका दहल गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, मुश्किल से आग बुझ सकी।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह ट्रक एलपीजी के 300 सिलेंडर लेकर महालक्ष्मी गैस एजेंसी पर आया। सोमवार होने की वजह से गोदाम पर लेबर नहीं थी। इसलिए गाड़ी खड़ी थी। 

दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक से शार्ट सर्किट ट्रक में आग लग गई, जिसकी वजह से धमाके शुरू हो गए। चंद सेकंड में सभी सिलिंडर फटकार दूर जा गिरे। गोदाम का कार्यालय पूरा ध्वस्त हो गया। आस पास के खेत भी जल गए। 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के गांव को खाली कराया। आग लगते ही गोदाम के चौकीदार और उसकी पत्नी बमुश्किल जान बचाकर भागे। खेतों में खड़ी फसल राख हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।