35 कॉल और चापड़ से 20 वार, कांस्टेबल ने पत्नी के सामने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत; दिल दहला देगा ये डबल मर्डर
Lucknow Double Murder
Lucknow Double Murder: लखनऊ पुलिस ने काकोरी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्यारोपी सिपाही महेंद्र और साजिशकर्ता उसकी पत्नी अंकिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में महेंद्र के साथी अभी फरार हैं. ये जघन्य हत्याकांड अवैध संबंधों के चलते अंजाम दिया गया. दरअसल, महेंद्र की पत्नी के मृतक मनोज से अवैध संबंध थे. दोनों साथ पढ़ते थे. शादी के बाद भी उनका रिश्ता जारी रहा. जब इसकी भनक सिपाही महेंद्र को लगी तो वो आगबबूला हो गया. उसने पत्नी के प्रेमी मनोज को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली. घटना वाले दिन मनोज के साथ आए उसके दोस्त रोहित को भी नहीं छोड़ा. महेंद्र ने साथियों संग दोनों को चापड़ से काटकर मौत के घाट उतार दिया.
फिलहाल, काकोरी में दो दोस्तों मनोज और रोहित की हत्या मामले में लखनऊ पुलिस ने आरोपी सिपाही महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी अंकिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार और मोबाइल फोन बरामद कर किया है. मामले में आरोपी सिपाही के तीन साथी भी शामिल हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
लखनऊ के डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव और एडीसीपी धनंजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि सिपाही महेंद्र ने अपनी पत्नी दीपिका उर्फ अंकिता व साथियों संग मनोज और रोहित की हत्या की थी. सिपाही महेंद्र 2018 बैच का सिपाही है और लखीमपुर में तैनात था. महेंद्र ने 2021 में अंकिता से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी का मनोज के साथ प्रेम संबंध है. इस बात की जानकारी लगते ही महेंद्र ने मनोज को रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी.
सिपाही महेंद्र ने इस साजिश के तहत पत्नी को दो फर्जी आईडी पर सिम और एक मोबाइल दिलाया. एक सिम पत्नी के द्वारा मनोज को भिजवाया और दूसरा सिम पत्नी को इस्तेमाल के लिए दिया. पत्नी उसी सिम से मनोज से बात करती थी. लेकिन महेंद्र के मना करने के बावजूद अंकिता ने लापरवाही में पुराने नंबर से भी मनोज को कॉल कर दिया. बस मनोज की कॉल डिटेल में आया ये नंबर ही खुलासे की वजह बना. ये वही नंबर था जिससे कुछ समय पहले तक अंकिता-मनोज की रोज बात होती थी लेकिन अचानक ही इस नंबर पर ना के बराबर बात हो रही थी. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मनोज और अंकिता की कॉल डिटेल्स खंगाली तो उनके बीच बातचीत के सबूत मिले, जिससे इस हत्याकांड का खुलासा हो गया.
हत्या की रात अंकिता ने मनोज को मिलने के लिए घटनास्थल पर बुलाया और इसकी जानकारी पति महेंद्र को दे दी. इसके बाद महेंद्र तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा. रास्ते में ही महेंद्र ने हंसिया/चापड़ खरीदकर रख लिया था. उसी ने उसने मौके पर पहुंचकर मनोज और रोहित की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह वापस लौट गया, और ड्यूटी जॉइन कर ली.
महेंद्र ने पत्नी अंकिता से प्रेमी मनोज को कॉल करके काकोरी स्थित बरकताबाद पुलिया पर मिलने के लिए बुलाने के लिए कहा था. करीब 35 बार कॉल करने पर मनोज मिलने के लिए तैयार हुआ था. इधर महेंद्र घात लगाए पहले से बैठा था. वारदात को अंजाम देने के बाद अंकिता व अन्य तीन लोग अपने घर चले गए. वहीं, महेंद्र लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गया. हालांकि, कॉल डिटेल में उनकी पोल खुल गई. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.