बाबा दिल्ली जाएं और केशव मौर्या प्रदेश संभालें, डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपा विधायक ने जताई इच्छा
Keshav Maurya Visit Hardoi
Keshav Maurya Visit Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गोपामऊ विधानसभा में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने मांग की है कि केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए. एक तरफ सरकार में अंदरूनी तनातनी की खबर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. इस मांग से बीजेपी की अंदरूनी सियासत का पारा फिर एक बार गर्म हो सकता है. ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने की मंच से मांग उठी तो उन्हें खुद ही सफाई देने पड़ी. केशव मौर्य मंच से सफाई देने के अलावा पत्रकारों से भी इस मामले में सफाई देते हुए नजर आए. केशव ने कहा, "उनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, वही आगे रहेंगे. इसको आप लोग पार्टी का निर्णय मत मानिए."
कई बार अपने बयानों के जरिये सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले हरदोई की गोपामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में मुरादनगर गांव में आयोजित सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य थे. मंच पर हरदोई के सांसद जयप्रकाश रावत , विधायक मानवेन्द्र प्रताप सिंह रानू , एमएलसी अशोक अग्रवाल और बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह के अलावा भारी भीड़ के सामने विधायक श्याम ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाये जाने की पुरजोर वकालत की.
विधायक श्याम प्रकाश ने कहा, "साथियों यह हम सब का सौभाग्य है कि आदरणीय केशव जी का स्नेह हम सबको निरंतर मिलता रहता है. मैं तो चाहता हूं और केशव जी केवल मौर्य समाज के ही नेता नहीं है. बल्कि केशव पूरे प्रदेश और देश के लाखों-लाख लोगों के दिलों के राज पर करने वाले नेता हैं. हमारे तो मन में एक बात आती कहो तो कह दें - हम तो चाहते हैं कि बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव जी उत्तर प्रदेश संभाल लें और निश्चित मेरे मन में जो आता है वह पूरा भी होता है. साथियों एक न एक दिन जरूर आएगा आप देख लीजिएगा इतिहास गवाह बनेगा."
मंच से केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने की मांग के बाद जब केशव प्रसाद मौर्य ने मंच संभाला तो उन्होंने विधायक श्याम प्रकाश की बात पर सफाई देते हुए कहा, "हमारे इस क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जिनको मैं लखनऊ से अपने साथ बिठा कर लाया हूं- श्याम प्रकाश जी वो ऐसी लाइन बोल देते हैं कि मीडिया वाले मित्र भी उसी को चला देंगे. वह उनकी भावना है. हम सब पार्टी के सिपाही हैं और हम लोग बचपन से गीत गाया करते हैं- पथ से न डिगाने पाएगी पतवार चलाते जाएंगे, मंजिल आएगी-जाएगी. ऐसा विश्वास रखते हुए हम लोग कार्य करते हैं. लेकिन श्याम प्रकाश जी बेबाक अपनी बातों के लिए जाने जाते हैं वह कुछ भी कहना है कही देते हैं."
पत्रकारों के सामने केशव प्रसाद मौर्य ने क्या सफाई दी?
इस बात को लेकर जब केशव प्रसाद मौर्य से पत्रकारों ने प्रश्न किया की श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री बनने को लेकर बोला है तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. वही आगे रहेंगे और हम लोगों के बीच में जैसा उनकी भावना उन्होंने व्यक्त कर दिया है. लेकिन उसको आप लोग पार्टी का निर्णय मत मानिए."