बहू ने ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या की, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Daughter-in-Law Killed her Father-in-Law
Daughter-in-Law Killed her Father-in-Law: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बहू ने अपने रिटायर्ड अफसर ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते आरोपी बहू को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पहले बहू ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. बहू ने कहा था कि उसके ससुर के तीन से चार महिलाओं से अवैध संबंध थे. वह आए दिन घर आती-जाती थी. उन्होंने ने ही ससुर की हत्या की होगी. पुलिस ने मामले में जब बहू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली.
गाजियाबाद के कविनगर के गोविंदपुरम D ब्लॉक में रहने वाले पाती सिंह उनकी बहू ने हत्या कर दी है. मृतक मूलरूप से सहारनपुर जिले के रहने वाले थे. पाती सिंह के इकलौते बेटे जितेंद्र की शादी 11 साल पहले हापुड़ के धौलाना की रहने वाली आरती से हुई थी. कोरोना काल में उनके बेटे और पत्नी की मौत हो गई थी. मृतक 4 साल पहले ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय से रिटायर हुए थे. ससुर और बहू के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था.
बहू से हुआ था विवाद
कोर्ट के बाद आदेश के बाद बहू चार महीने पहले ही अपने दो बेटों के साथ गोविंदपुरम में रहने के लिए आई थी. गोविंदपुरम में पाती सिंह का तीन मंजिला मकान है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर में वह खुद रहते थे. पहली मंजिल पर उनकी बहू अपने दो बेटों के साथ रहती थी. इसके अलावा दूसरी मंजिल पर एक महिला लेखपाल रहती थी. शुक्रवार की रात बहू आरती का अपने ससुर के साथ विवाद हो गया था.
पहले उतारे कपड़े फिर की हत्या
जिसके बाद वह अपने दोनों बच्चों को टीवी देखने के लिए कमरे में छोड़कर ग्राउंड फ्लोर पर चली गई थी. इसी दौरान आरती ने टीवी की आवाज काफी बढ़ा दी थी. साथ ही बच्चों के कमरे में बंद कर दिया था. ग्राउंड फ्लोर में आने के बाद बहू अपने ससुर के कमरे में पहुंच गई, जहां उसने पहले अपने ससुर के कमरे को अंदर से बंद किया और फिर उसके कपड़े उतारने लगी. इस दौरान बहू ने पास रखे क्रिकेट बेट से ससुर के सिर पर वार करना शुरू कर दिया.
‘न्यूड पड़ा था शव’
आरती ससुर के सिर पर तब तक वार करती रही, जब तक उन्होंने दम नहीं तोड़ दिया. इसके बाद दुसरी मंजिल पर रहने वाली महिला जब नीचे आई तो उसने देखा कि पाती सिंह की कमरे में खून बह रहा था. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और फिर वह मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी. पुलिस ने बताया कि मृतक का शव न्यूड पड़ा हुआ था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है.
आरती ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
जुर्म कबूलने के बाद बहू आरती ने पुलिस को बताया कि पति की मौत के बाद ससुर मुझ पर गलत नजर रखता था. उसने कई बार अश्लील हरकतें भी थी. शुक्रवार की शाम को भी उसने मुझे कमरे में खींचने की कोशिश की थी. जिसके बाद मैंने यह हत्या का प्लान बनाया था.