मेरठ में पति को मारने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी की कोर्ट में पिटाई, पिता बोले- बेटी को लाइव मिले मौत की सजा

Saurabh Rajput Murder Case
Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ में पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाले पत्नी और उसके प्रेमी पर वकीलों का भी गुस्सा फूट पड़ा है। कोर्ट में पेशी के बाद दर्जनों पुलिस वालों की मौजूदगी में ही वकीलों ने दोनों पर धावा बोल दिया और पिटाई कर दी। प्रेमी के तो कपड़े भी फाड़ दिए गए। किसी तरह पुलिस वाले दोनों को वकीलों के आक्रोश से बचते-बचाते लेकर भागे। इससे पहले दोनों को पुलिस ने एसीजेएम-2 की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।
सौरभ हत्याकांड में ब्रह्मपुरी पुलिस ने पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया था। दोनों को पुलिस ने एसीजेएम-2 की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। इस दौरान कचहरी परिसर में अचानक ही वकीलों का जमावड़ा बढ़ने लगा। हत्यारोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के खिलाफ वकीलों और कुछ अन्य लोगों का गुस्सा भड़क गया। भीड़ बढ़ती देखकर वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित की गई, जिसके बाद कई थानों की फोर्स और पुलिस लाइन से फोर्स को कचहरी भेजा गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी कचहरी परिसर पहुंच गए।
इसके बाद आरोपियों साहिल और मुस्कान को पुलिस सुरक्षा में ही कचहरी से बाहर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वकीलों ने हत्यारोपी साहिल और मुस्कान पर हमला कर दिया और मारपीट कर दी। आक्रोशित भीड़ ने साहिल के बाल पकड़कर खींच लिया और दनादन थप्पड़ लगाए। दूसरी ओर, महिला पुलिसकर्मियों के बीच मुस्कान पर भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट कर दी। महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से दूसरे गेट से मुस्कान को निकाला।
पुलिस ने बचाव करने का प्रयास किया तो पुलिस और वकीलों में भी जमकर धक्कामुक्की हुई। कुछ वकीलों ने कार के ऊपर चढ़कर बराबर में खड़े साहिल पर हमला कर दिया और उस पर टूट पड़े। साहिल के कपड़े तक फाड़ दिए गए। पुलिस ने किसी तरह से सुरक्षा घेरा बनाकर साहिल को बचाया और कचहरी परिसर से बाहर निकाला। दूसरी ओर, मुस्कान को भी सकुशल कचहरी से बाहर निकाला गया। बाद में दोनों को मेरठ जेल भेजा गया।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के अनुसार कचहरी में साहिल और मुस्कान को कोर्ट में पेश किया था। भीड़ का जमावड़ा ज्यादा होने और आक्रोश फैलने की सूचना पर अतिरिक्त फोर्स कचहरी बुलाया गया था। मैं भी कचहरी में पहुंचा था। हत्यारोपियों को जेल भेजे जाने के दौरान भीड़ भड़क गई और कुछ वकीलों ने भी हाथापाई कर दी। इस दौरान पुलिस फोर्स ने किसी तरह से आरोपी साहिल और मुस्कान को बचाकर कचहरी से बाहर निकाला।
मंगलवार को जघन्य हत्याकांड का खुलासा होने के बाद से ही हर तरफ इसी हत्याकांड के चर्चे हैं। अपने ही पति की इस तरह से हत्या कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद प्रेमी के साथ शिमला घूमने चले जाने की बातें लोगों को अचंभित कर रही हैं। यहां तक कि पति की हत्या करने वाली पत्नी के मां-बाप भी अब अपनी ही बेटी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने भी साफ कहा कि इस लड़की को अब जीने का कोई हक नहीं है।