रेप केस में 49 दिन बाद जेल से रिहा हुए कांग्रेस सांसद राकेश राठौर, परिवार से मिलते ही भावुक हुए

Rakesh Rathore Released From Jail
सीतापुर : Rakesh Rathore Released From Jail: दुष्कर्म के आरोप का सामना कर रहे सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को जमानत मिल गई. बुधवार सुबह 8 बजे वे जेल से बाहर निकले. इस दौरान मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जो हमारे साथ रहे, उनका धन्यवाद. यदि मैंने कोई अपराध किया है, तो कड़ी से कड़ी सजा मिले. राठौर को 11 मार्च को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.
कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर को 30 जनवरी को जेल भेजा गया था. 49 दिनों के बाद वे जेल से बाहर निकल सके. सुबह मीडिया से मिले तो उनकी आवाज में भारीपन साफ समझ आया. रुंधे गले से उन्होंने सवालों का जवाब दिया. कम शब्दों में अपनी बात कही और आगे बढ़ गए. मंगलवार को सीजेएम सीतापुर गौरव प्रकाश द्वारा उनकी जमानत मंजूर कर दी गई. आज उन्हें जेल से बाहर की सुबह देखने को मिली.
महिला नेता ने लगाए हैं आरोप: शहर के बट्सगंज निवासी महिला नेता द्वारा जनवरी में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया. शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने 30 जनवरी को उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब से सांसद लगातार जमानत के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नही मिली. 11 मार्च को हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई लेकिन धारा 69 के कारण उन्हें जेल से रिहाई नहीं मिल सकी. सीतापुर कोर्ट ने भी जमानत मंजूर की और बुधवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.
जेल से बाहर आने के बाद सांसद राकेश राठौर ने अपने समर्थकों व जनता का आभार जताया. उन्हें धन्यवाद दिया. कहा कि करीब दो महीने वह जनता के बीच नहीं रहे और उनकी समस्याओं को नहीं सुन सके. इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. अब फिर से पूरी शिद्दत के साथ जनता के बीच रहूंगा. कांग्रेस पार्टी के सपोर्ट को लेकर राठौर ने कहा कि पार्टी मेरे साथ है. राहुल जी की कई बार मेरे परिवार के लोगों से बात हुई. विपक्ष इस प्रकरण को राजनैतिक रूप देना चाहता था, लेकिन वो सफल नहीं हुए.