यूपी में PPS अधिकारियों का ट्रांसफर; सीएम योगी के सुरक्षा में तैनात 2 DSP समेत 11 हुए इधर-उधर, 6 ट्रेनी को मिली तैनाती

PPS Officers Transferred in UP
लखनऊ। PPS Officers Transferred in UP: प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले कर दिए। प्रयागराज महाकुंभ में तैनात पुलिस उपाधीक्षकों को भी सरकार ने नई तैनाती दे दी है। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बिजनौर, राजीव प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हमीरपुर बनाया गया है। अंकित कुमार-1 पुलिस उपाधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय से हरदोई का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
आस्था जायसवाल को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा से पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़, जयेन्द्र नाथ अस्थाना को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हाथरस, संदीप कुमार वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से कासगंज का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। राम कृष्ण चतुर्वेदी को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज के पद से चित्रकूट का मंडलाधिकारी बनाया गया है।
महेन्द्र सिंह देव को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, सुशील कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से लखनऊ का मंडलाधिकारी, डा. कृष्ण गोपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज को पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर, प्रशाली गंगवार को पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।
छह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को मिली तैनाती
प्रांतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छह पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है। इन अधिकारियों को जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिलों में तैनात किया गया था। इनका प्रशिक्षण अब पूरा हो चुका है। तैनाती पाने वालों में पी प्रकाश को पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर, अरविन्द सोनकर को पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या, सच्चिदानन्द सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी, प्रगति चौहान को पुलिस उपाधीक्षक पीलीभीत, कृष्ण कांत त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक बांदा व भूपेश कुमार पांडेय को पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है।
बता दें चार मार्च को देर रात पुलिस विभाग में नौ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए थे। डीजी फायर सर्विस के पद पर 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा को तैनाती दी गई। बीते दिनोें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डीजी आदित्य मिश्रा प्रतीक्षारत थे। जबकि डा.के. एजिलरसन को आइजी यूपी 112 बनाया गया। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अधिकारी भी इधर से उधर किए गए थे।