अलीगढ: फिर दिखा जहरीली शराब का कहर, एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Aligarh Poisonous Liquor Case

Aligarh Poisonous Liquor Case

अलीगढ़ : Aligarh Poisonous Liquor Case: इगलास थाना क्षेत्र में होली पर दो दोस्तों ने शराब पी. जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है.

स्थानीय निवासी महादेवी ने बताया कि गांव के ही दो युवकों ने एक साथ शराब पी थी. जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. कुछ ही देर बाद एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आबकारी टीम ने सैंपल लिये: गांव के ही मोहन तिवारी ने बताया कि फतेहपुर में ही अवैध शराब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रखी गई थी, जिसे पीने से युवक की जान गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फील्ड यूनिट और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शराब के सैंपल इकट्ठे किए.

इगलास क्षेत्राधिकारी भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि फतेहपुर गांव के एक युवक की हाथरस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में भर्ती है. परिजनों का दावा है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.

मेथेनॉल नहीं मिला: जांच में शराब में मेथेनॉल नहीं पाया गया, फिर भी मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और अवैध शराब विक्रेताओं की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.

2021 में हुई थी 100 से अधिक मौत: बता दें, अलीगढ़ में अवैध जहरीली शराब से मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी 2021 में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था.