Hotel में मिली विदेशी महिला की लाश, दिल्ली के युवक की तलाश में पुलिस

Foreign Woman's Dead Body found in Hotel

Foreign Woman's Dead Body found in Hotel

Foreign Woman's Dead Body found in Hotel: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एक होटल के कमरे में एक विदेशी महिला का शव मिला है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना विभूतिखंड इलाके में स्थित एक होटल की है. विभूतिखंड थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला का नाम एगंबरडीवा ज़ेबो है. वह उज़्बेकिस्तान की रहने वाली है. वह पिछले दो मार्च को दिल्ली के सतनाम नामक युवक के साथ आई और यहां विजयंतखंड के एक होटल में ठहरी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतनाम बाद में वापस चला गया और उसके बाद वह अकेले ही होटल में थी.

कमरा 109 में एक महिला बेहोश पड़ी थी

पुलिस के एक बयान के अनुसार, आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि विजयंतखंड में होटल अतिथि इन के कमरा 109 में एक महिला बेहोश पड़ी है. बयान में कहा गया है, ‘सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और अचेत महिला को तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’

2 मार्च से होटल में रह रहीं थी महिला

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जेबो 2 मार्च को दिल्ली के सतनाम सिंह नामक एक व्यक्ति के साथ होटल में रुकी थी. सतनाम कथित तौर पर 5 मार्च को होटल से चला गया. इसके बाद महिला कमरे में अकेली ही रह रही थी. विदेशी महिला ने मंगलवार को जब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो होटल के कर्मचारी उसके कमरे में घुसे और उसे बिस्तर पर बेहोश पाया.

वहीं, घटना के बाद विभूतिखंड थाना के एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और होटल के स्टाफ से पुछताछ की जा रही है. एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले की अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.