'रंगों से दिक्कत है तो हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़कर निकलें', होली पर यूपी के मंत्री की अजीबोगरीब सलाह

Thakur Rahuraj Singh Statement

Thakur Rahuraj Singh Statement

अलीगढ़: Thakur Rahuraj Singh Statement: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने होली और रमजान को लेकर विवादित बयान दिया है. इस साल होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने को लेकर संभल CO अनुज चौधरी के बयान के बाद वैसा ही स्टेटमेंट योगी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने दिया है.

उन्होंने कहा कि होली के दिन अगर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर निकलें, तो 'तिरपाल का हिजाब' पहनकर निकलें, ताकि वे रंगों से बच सकें. जैसे होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया जाता है और महिलाएं हिजाब पहन लेती हैं, वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी तिरपाल का हिजाब पहनकर बाहर निकलें, या घर पर ही नमाज पढ़ें.

अलीगढ़ में मंगलवार को अपने बन्ना देवी स्थित आवास पर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि होली एक बड़ा त्योहार है और इसे मनाने वाले यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है. होली तो साल में सिर्फ एक बार आती है.

AMU में बनना चाहिए राम मंदिर: इसके अलावा, रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए वह अपनी पूंजी लगाने के लिए भी तैयार हैं.

प्रशासन तय करे कि होली मनाने में कोई दिक्कत न आए: रघुराज सिंह ने यह भी कहा कि प्रशासन जुमे की नमाज को लेकर तो पूरी तरह मुस्तैद रहता है, लेकिन जब बात होली की आती है तो कुछ लोग इस पर आपत्ति जताने लगते हैं. उन्होंने कहा कि होली सनातन धर्म और बहुसंख्यक समाज की आस्था का विषय है, इसे मनाने में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए.