CM योगी ने कहा- मैं BJP का वारिस नहीं; दिल्ली की जगह गोरखपुर जाना चाहता, योगी धर्म को आगे बढ़ाना है, घुटन महसूस पर ये जवाब

CM Yogi Adityanath Says About BJP Waris In India Today Conclave 2025
CM Yogi BJP Waris: हाल ही में उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में पहुंचे। जहां उनसे उनकी सियासत और उत्तर प्रदेश को लेकर कई सवाल पूछे गए। वहीं सभी सवालों का जवाब सीएम योगी अपने अंदाज में देते नजर आए। इस बीच जब सीएम योगी से बीजेपी की राजनीति के वारिस होने के तौर पर एक सवाल किया गया तो जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया?
दरअसल, सीएम योगी से सवाल किया गया कि, ''वह चाहें स्वीकार करें या न करें लेकिन उन्हें लोग बीजेपी की राजनीति के भविष्य के वारिस के तौर पर देखते हैं। वह बीजेपी के वारिस माने जा रहे हैं। साथ ही उन्हें वैश्विक नेता के रूप में भी देखा जा रहा है। वह इस पर क्या कहेंगे?''
मैं गोरखपुर की तरफ जाने का उत्सुक ज्यादा हूं
इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, ''मैं कोई वारिस नहीं हूं, मैं एक योगी हूं और योगी के रूप में ही काम करना चाहता हूं। भारत माता के एक सेवक के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। उसी के रूप में मैं अपना काम कर रहा हूं, मुझे अच्छा लगेगा कि काम करते-करते मुझे गोरखपुर जाने का अवसर मिले तो मैं कम से कम अपने योगी धर्म को और आगे बढ़ा सकूँ। वहीं दिल्ली आने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि, मैं गोरखपुर की तरफ जाने का उत्सुक ज्यादा हूं।''
दिल्ली-लखनऊ में मन-मुटाव रहता है?
वहीं जब सीएम योगी से यह पूछा गया कि, ''राजनीतिक गलियारों में यह बहुत चर्चा चलती है कि लखनऊ में बैठे योगी आदित्यनाथ का दिल्ली से कभी-कभी मेलजोल ठीक नहीं रहता। इसमें कुछ न कुछ अड़चन और गड़बड़ आती रहती है. इस पर सब अपनी-अपनी टिप्पणी करते हैं। इन अटकलों पर वह क्या कहेंगे?''
मैं तो एक योगी हूं....
इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा- ''मैं तो एक योगी हूं, मेरा मेल-जोल किसी से खराब क्यों होगा। प्रधानमंत्री हमारे नेता हैं और अपने राष्ट्रीय नेतृत्व का सम्मान करना मेरा धर्म है और मैं इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाता हूं। जब मैंने संन्यास लिया था, तब भी लोग बहुत कुछ कहते थे और अभी भी वह तरह-तरह की टिप्पणी करते हैं। अगर मैं अफवाओं के चक्कर में पड़ूँगा तो मैं कुछ भी नहीं कर पाउंगा। मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई है, मैं उस ज़िम्मेदारी का पूरी तरह से ईमानदारी से निर्वहन कर रहा हूं।''
सीएम योगी ने आगे कहा, ''उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री और हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व से जो भी मार्ग दर्शन उत्तर प्रदेश के लिए प्राप्त होता है, उत्तर प्रदेश उसको शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम करता है। कहीं भी कोई इस प्रकार की बातें नहीं हैं। कुछ ऐसे बेरोजगार लोग हैं, जिनके पास कुछ काम नहीं है वे इस तरह की बातें किया करते हैं। अब वो कुछ तो बोलेंगे ही।''
लोकसभा चुनाव के समय चर्चा तेज हुई
जब सीएम योगी से सवाल हुआ कि, ''लोकसभा चुनाव के समय जब नतीजों में कमी दिखी तो दिल्ली-लखनऊ में मन-मुटाव को लेकर चर्चा और तेज हो गई।'' इस पर योगी ने कहा कि, ''कहने वालों का मुंह मैं बंद नहीं कर सकता और न ही किया जाना चाहिए। उनकी रोजी-रोटी उसी से चलती है। मैं इस पर क्यों ठोकर मारू। सीएम योगी ने कहा कि ये बड़ा सौभाग्य है कि इस सदी के सबसे बड़े नेता यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और देश दोनों आगे बढ़ रहे हैं।''
CM योगी को घुटन महसूस होती है?
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) से जब सवाल किया गया कि, चर्चा तो इस बात की भी होती है कि सरकार चलाने में उन्हें कभी-कभी घुटन महसूस होती है क्योंकि उन्हें अपने हिसाब से फैसलों के लिए जितनी फ़्रीडम उन्हें मिलती चाहिए, मैनेजमेंट (बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व) से उन्हें वो नहीं मिलती।'' इस पर सीएम योगी ने कहा कि, मेरी कार्यपद्धिती से लगता है कि मैं बंधकर काम कर रहा हूं। ये तो बड़ा अजीब सा सवाल है।''
यह भी पढ़ें