हाई स्कूल परीक्षा से पहले हुई बड़ी वारदात से हड़कंप, बरेली में नाबालिग छात्रा का अपहरण...जांच में जुटी पुलिस

Kidnapping Case in Bareilly
Kidnapping Case in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय एक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) मनुष परीक ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया.
शिकायत के मुताबिक, लड़की 7 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में पड़ोसी के दो बेटे, उसकी पत्नी और दो अज्ञात लोगों ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया.
पिता ने जताई बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता
लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में कहा, 'मेरी बेटी अभी भी लापता है और आरोपियों ने उसके साथ कोई गंभीर अपराध किया हो सकता है. उसकी जान को खतरा है.'
उन्होंने यह भी बताया कि शिकायत दर्ज कराने में देरी इसलिए हुई क्योंकि वे पहले अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे और बाद में आरोपियों के नाम का पता चला.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.