नोएडा में GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने किया सुसाइड, 15वीं मंजिल से कूदे; इस बात से थे परेशान
GST Deputy Commissioner Committed Suicide in Noida
GST Deputy Commissioner Committed Suicide in Noida: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग में तैनात एक उपायुक्त ने सोमवार को नोएडा सेक्टर-75 स्थित अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, मृतक आयुक्त के परिवार ने दावा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित थे और इस कारण अवसाद में थे.
सेक्टर-113 थाने के प्रभारी केजी शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में जीएसटी विभाग में कार्यरत संजय सिंह ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे एपेक्स एथेना सोसायटी में अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी.
कैंसर से पीड़ित थे संजय सिंह
केजी शर्मा ने कहा कि मृतक अधिकारी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे और अवसाद में थे, जिसके कारण उन्होंने शायद आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि संजय सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बताया कि संजय सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.
सुबह भी किया था आत्महत्या का प्रयास
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि संजय सिंह ने सोमवार सुबह भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया था और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी थी, जिन्होंने उन्हें समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया था. पुलिस ने बताया कि दोपहर में सिंह ने मौका पाकर 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी. उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
गाजियाबाद में तैनात थे संजय
संजय सिंह जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर गाजियाबाद थे. वो दो साल से गाजियाबाद में तैनात थे. साथ ही वह विभागीय सुप्रीम कोर्ट संबंधी काम भी देख रहे थे. एक हफ्ते पहले ही खंड दो का चार्ज मिला था. परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायत और सुसाइड नोट नहीं मिला है.