भारत की जीत का जश्न मना रहे बीटेक छात्र की हत्या; आगरा में हमलावरों ने चाकुओं से गोदा
Agra BTech Student Murder
Agra BTech Student Murder: आगरा में भारत न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को देख रहे एक छात्र की हत्या कर दी गई. मृतक छात्र अपने तीन दोस्तों के साथ भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच को मोबाइल पर देख रहा था. तभी वहां तीन युवक आ गए. आरोपी तीनों युवकों का मैच देख रहे छात्रों के साथ विवाद हो गया. युवकों के दोनों गुट में हुए विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और आरोपी युवकों ने चाकू से छात्र पर वार कर दिया. दबंग युवकों ने छात्र पर चाकू से कई वार किए जिससे छात्र की मौत हो गई.
दरअसल मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है. सिकंदरा क्षेत्र जेसीबी मैदान पर चार दोस्त भारत न्यूजीलैंड का मैच मोबाइल पर देख रहे थे. तभी वहां तीन युवक और आ गए. बताया जा रहा है कि युवक शराब पिए हुए थे. मैच देख रहे छात्रों से दबंग युवकों ने विवाद किया. दोनों पक्षों में देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ता गया कि आरोपी दबंग युवक ने मैच देख रहे छात्र पर चाकू से कई बार हमला कर दिया.
आरोपी दबंगों ने छात्र के पेट पर चाकूओं से वार किया
आरोपी दबंग युवकों ने छात्र के पेट में कई बार चाकू मारा जिससे बी टेक का छात्र सिद्धांत लहूलुहान हो गया. छात्र के दोस्तो ने बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की. लहूलुहान बी टेक के छात्र सिद्धांत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
सिकंदरा क्षेत्र के जेसीबी मैदान में मोबाइल पर मैच देख रहे चार दोस्त से दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए विवाद किया. मारपीट की और फिर चाकुओं से एक के बाद एक कई बार हमला किया और मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि थाना सिकंदरा क्षेत्र में छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक छात्र बी टेक का स्टूडेंट था और अपने दोस्तों के साथ मैच देख रहा था. तीन युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. बताया गया है कि युवक शराब पिए हुए थे. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम और सर्विलांस टीम को लगाया गया है.