'पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा', होली वाले बयान पर संभल CO अनुज चौधरी को मिला सीएम योगी का साथ
CM Yogi Supports Sambhal CO Anuj Chaudhary
CM Yogi Supports Sambhal CO Anuj Chaudhary: यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे वाले बयान पर मचे सियासी घमासान के बीच सीएम योगी ने संभल सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे को लेकर दिए गए बयान पर समर्थन किया. सीएम ने कहा, ‘पुलिस अधिकारी ने यह बात समझाई है. ठीक है, जो हमारा पुलिस अधिकारी है वह पहलवान रहा है. ,अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है. लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए.’
सीएम ने कहा कि मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी इस बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगों से अपील की है कि होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है. ऐसे में ये टल भी सकती है. आवश्यक नहीं है कि वह मस्जिद में ही पढ़े. अगर जाना ही है तो रंग से परहेज ना करें. रंग से किसी को परहेज है तो उसका घर में ही नमाज पढ़ना अच्छा होगा.’
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया समर्थन
सीएम योगी के अलावा अनुज चौधरी के बयान पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सीओ का समर्थन किया है.संभल के बीजेपी ऑफिस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सम्मान समारोह में पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सीओ ने क्या गलत कहा है. त्योहार शांतिपूर्ण होने चाहिए.जुमा शांतिपूर्ण होता है तो होली भी शांतिपूर्ण होनी चाहिए.होली में कोई उपद्रव नहीं होना चाहिए सभी प्रेम के रंग में रंग जाएं.
होली इस बार शुक्रवार को पड़ रही है. ऐसे में इस दिन जुमे की नमाज होती है. इस पर संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने 6 मार्च को कहा था कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए.
क्या था सीओ का बयान?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संभल सीओ चौधरी ने कहा था, ‘ शुक्रवार की नमाज साल में 52 बार होती है, लेकिन होली का त्योहार साल में एक बार आता है. ऐसे में अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है तो वह उस दिन घर के अंदर रहें. लोगों को व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए.’