दो भागों में बंटी नंदनकानन एक्सप्रेस: 200 मीटर आगे पहुंचे इंजन सहित छह कोच, 15 रह गए पीछे; बड़ा हादसा टला
Nandankanan Express Split into Two Parts
चन्दौली : Nandankanan Express Split into Two Parts: आनंद विहार से पुरी जा रही डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन के आगे 2 भागों में बंट गई. घटना सोमवार रात की है. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. ट्रेन को दोबारा पीडीडीयू जंक्शन पर लाया गया. यहां टूटे कपलिंग वाले कोच को हटाया गया. इसके बाद ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़कर रवाना किया गया.
आनंद विहार से पुरी जाने वाली डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस शाम 6.25 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचती है. सोमवार को यह करीब 3 घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची. कुछ यात्री ट्रेन में सवार हुए. इसके बाद ट्रेन रात 9.30 बजे के आसपास प्लेटफार्म संख्या एक से रवाना हुई.
ट्रेन स्टेशन से लगभग छह किमी दूर ही पहुंची थी कि स्लीपर कोच संख्या एस 4 की कपलिंग टूट गई. इससे इंजन सहित ट्रेन के छह कोच दो सौ मीटर आगे बढ़ गए. जबकि एसी कोच, पेंट्रीकार, गार्ड बोगी सहित 15 कोच पीछे छूट गए. घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. कुछ देर तक उन्हें समझ में नहीं आया कि माजरा क्या है.
ट्रेन मैनेजर ने इसकी जानकारी चालक को दी. चालक ने ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन के 2 हिस्सों में बंटने की जानकारी अफसरों तक भी पहुंच गई. लगभग एक घंटे बाद ट्रेन के दोनों हिस्सों को वापस पीडीडीयू जंक्शन लाया गया. यहां टूटी कपलिंग वाले एस 4 कोच को अलग किया गया. इसके बाद रात में करीब 12.30 बजे ट्रेन के बाकी बचे हिस्सों को जोड़कर आगे के लिए रवाना किया गया.
स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंटी थी. टूटे कपलिंग वाले कोच को अलग कर दोबारा से जोड़कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.