कंपनी मालिक समेत 2 का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगी, आरोप में 4 गिरफ्तार

Businessman Kidnapped

Businessman Kidnapped

Businessman Kidnapped: उत्तर प्रदेश के बागपत में व्यापारी और उसके दोस्त की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. 2 करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने हुए अपहरण के इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि मामले में शामिल पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पट्टी चौधरान इलाके के रहने वाले बिलाल ने 1 मार्च को बड़ौत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई नूर मोहम्मद और उसके दोस्त शावेज़ का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में 2 करोड़ रुपये की मांग की है. बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती न देने पर दोनों लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

इसके बाद पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया जिससे फिरौती के लिए कॉल किया गया था और 24 घंटे के भीतर नूर और शावेज़ को बचा लिया गया. अधिकारी ने कहा, उन्होंने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

विजयवर्गीय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शामली जिले के शिवम और रजत और मुजफ्फरनगर के प्रद्युम्न और विजय के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि शिवम और प्रद्युम्न,  नूर मोहम्मद की नोएडा स्थित कंपनी में ही काम करते थे.

उन्होंने बताया कि दोनों ने दोस्तों रजत, विजय, बिजेंद्र, अमन, अजय, अनुज और राहुल शर्मा के साथ मिलकर जल्द पैसा कमाने के लिए नोएडा के सेक्टर 90 से नूर मोहम्मद और उसके दोस्त का अपहरण कर लिया. पुलिस ने कहा कि शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.