छात्रों को डंडे मारने वाला दारोगा सस्पेंड, देखें किस वीडियो पर DCP का एक्शन?
Inspector Suspended for beating Students
Inspector Suspended for beating Students: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित संकटमोचन पुलिस चौकी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा छात्रों की बर्बर पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी छात्रों को बाल पकड़कर जमीन पर गिराते और लाठी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
घटना संकटमोचन मंदिर के पास स्थित पुलिस चौकी की है. यहां तैनात चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी ने एक छात्र के बाल पकड़कर उसे पटक दिया और बेरहमी से पीटा. छात्र अपनी बेगुनाही की दुहाई देता रहा और बजरंगबली का नाम लेकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा. मगर, पुलिस अधिकारी नहीं रुका. इसी तरह एक अन्य छात्र के साथ भी थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया.
ये है लंका थाने क्षेत्र के सिंघम जो कि छात्रों से बात करने की बजाय लट्ठ बजाने में ज्यादा विश्वास रखते है जबकि इस दौर से गुजर कर ही इनको भी खाकी मिली है.....@PMOIndia @CMOfficeUP @Uppolice @UPGovt @dgpup @varanasipolice @VnsDcp pic.twitter.com/CFXCmwOKFn
— नितिन कुमार राय O+ (@18NitinKumarRai) March 1, 2025
छात्रों के दो गुटों की लड़ाई से जुड़ा मामला
इस पूरी घटना का किसी ने गुप्त रूप से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पुलिसिया क्रूरता देखकर लोग भड़क गए और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे. जानकारी के मुताबिक, यह घटना साकेत नगर इलाके में दो छात्र गुटों की झड़प से जुड़ी हुई है. पिछले हफ्ते छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसका CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगा.
डीसीपी ने लिया संज्ञान, आरोपी अधिकारी सस्पेंड
इस पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी ने एक गुट के छात्रों को चौकी बुलाया और उन्हें निर्दयता से पीटना शुरू कर दिया. जैसे ही यह मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.