सुभारती कैंपस में एमबीबीएस की छात्रा से अश्लीलता, कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली डालकर पिलाई

MBBS Student Molested in Meerut

MBBS Student Molested in Meerut

मेरठ: MBBS Student Molested in Meerut: यूपी के मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक एमबीबीएस छात्रा ने साथी छात्र पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने आरोपी छात्र के खिलाफ थाना परतापुर में तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज करया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है. ये मामला काफी हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है क्योंकि आरोपी युवक एक ट्रांसपोर्टर का बेटा बताया जा रहा है जबकि पीड़ित छात्रा दिल्ली के एक बड़े बिल्डर की बेटी है.

पीड़ित एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपने दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 20 फरवरी की शाम वह विश्वविद्यालय के कैंपस में बैठी थी. तभी उसी के कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर के सीनियर छात्र कोल्डड्रिंक लेकर आया और उसे पीने के लिए दी. आरोप है कि कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ था, जिसे पीकर वह बदहवास हो गई. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की. इस दौरान छात्रा ने विरोध भी किया, लेकिन आरोपी जबरन गलत हरकत करता रहा.

बदहवास हालत में ही छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में चली गई. होश आने पर उसके पास आरोपी छात्रा का फोन आया. छात्रा ने आरोपी की गलत हरकत की शिकायत करने की चेतावनी दी. आरोप है कि इस पर सीनियर ने शिकायत करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. इससे छात्रा दहशत में आ गई. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना परतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. दोनों ही रसूख फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.