तलवार से हमला कर आशा वर्कर की हत्या, हत्यारे का आधार कार्ड मौके पर मिला, परिजन बोले- पहले भी…
Asha Worker killed by Sword Attack
झांसी: Asha Worker killed by Sword Attack: जिले में दिनदहाड़े घर में घुसकर आशा वर्कर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. महिला के बच्चों ने जब हमलावर को खून से सने हाथों से घर से बाहर निकलते देखा तो चीखपुकार मचाई. जिसे सुनकर लोग एकत्रित हो गया. हालांकि तब तक हमलावर फरार हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा है. झांसी एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं.
सीपरी बाजार के मसीहा गंज नाथ की कोठी के पास रहने वाले लखन की पत्नी ज्योति अहिरवार (32) आशा वर्कर थी. शनिवार को लखन मजदूरी करने गया था और ज्योति घर में काम काज कर रही थी. तभी दोपहर को नकाबपोश युवक घर में दाखिल हुआ ओर ज्योति पर चाकुओं से हमला कर दिया. घर में मौजूद ज्योति की एक बेटी ओर बेटा ने ऊपर वाले कमरे से नकाबपोश युवक को हाथ में खून से सना चाकू देख कर चीख पुकार मचाई. तब तक युवक भाग निकला. दोनों बच्चे और आस पास के लोग घर के ऊपर कमरे के पहुंचे तो ज्योति खून से लतपथ जमीन पर पड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने आनन-फानन में ज्योति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाथ की कोठी में रहने वाली महिला ज्योति अहिरवा पर अंकित पुरोहित ने चाकुओं से हमला कर दिया था. सूचना मिलने पर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा रहा है. परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएघा. अभी तक पूछताछ में पता चला है कि थाना क्षेत्र बरुआ सागर निवासी अंकित पुरोहित और ज्योति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी की लिए चार टीमों का गठन किया गया है.