संभल हिंसा मामले में नया खुलासा, वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की थी प्लानिंग: आरोपी गिरफ्तार
New Revelation in Sambhal Violence Case
New Revelation in Sambhal Violence Case: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले में बड़ा खुलासा है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हिंसा के दौरान वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग थी. गिरफ्तार गुलाम ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है. गुलाम शारिक साठा के लिए काम करता था और हथियारों की तस्करी करता था.
पुलिस पूछताछ में गुलाम ने बताया कि पिछले काफी समय से हथियारों की तस्करी का धंधा कर रहा था. दुबई में बैठे शारिक साठा ने गुलाम के साथ मिलकर प्लान बनाया कि सर्वे के दौरान दिल्ली के वकील विष्णु शंकर जैन और पुलिस पर फायरिंग कर मार दिया जाए, जिससे हिंसा भड़क जाएगी और हथियारों की तस्करी का काम एक बार फिर से शुरू हो जाएगा.
संभल पुलिस के सूत्रों के अनुसार 24 नवंबर की हिंसा के दौरान आरोपी मोहम्मद गुलाम उपद्रवियों को हथियार की सप्लाई किया था. उसका कुख्यात गैंगस्टर शारिक साठा गैंग के साथ कनेक्शन है. पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है.
सांसद संभल नाम का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया गया था. ग्रुप में 22 तारीख को बड़ी संख्या में इकट्ठा होने को बोला गया था. ग्रुप में 23 की रात को भी कई बातें बोली गयी. इसी तरह के कुछ और व्हाट्सप्प ग्रुप्स के बारे में भी जानकारी मिली है.
गैंगस्टर शारिक साठा के साथ गुलाम का कनेक्शन
पुलिस ने दावा है कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद गुलाम का गैंगस्टर शारिक साठा के लिए काम करता था. गैंगस्टर शारिक साठा फिलहाल दुबई में रह रहा है. पुलिस का दावा है कि शारिक साठा का कनेक्शन दाउद के साथ भी है. पुलिस का दावा है कि उसे संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का भी संरक्षण मिल रहा था.
जंगली एप्प के जरिए शारिक साठा के संपर्क में था. इस एप्प में डाटा स्टोर नहीं होता है. शारिक साठा की पत्नी का फोन भी गुलाम के पास मिला है. एक स्थानीय व्यक्ति में शारिक साठा को मस्जिद के सर्वे के बारे में बताया था, जिसके बाद शारिक साठा ने गुलाम के साथ मिलकर प्लान बनाया था.
आरोपी गुलाम ने कई वारदातों को दिया था अंजाम
गिरफ्तार आरोपी गुलाम ने अपने फोन को फॉरमेट कर दिया था. FSL जांच के लिए गुलाम के फोन को भेजा गया है. 2014 में गुलाम ने पूर्व सांसद शफीकुर्ररह्मान के कहने पर एक दूसरे राजनेता सोहैल इकबाल ओर अंधाधुंद फायरिंग की थी. इस घटना के बाद संभल में तुर्क और पठान का झगड़ा हुआ था, माहौल खराब हुआ था.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मोहम्मद गुलाम पहले भी कई वारदातों के साथ जुड़ा रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर साल 2014 में गोली चलाई गई थी. इस वारदात में वह शामिल था. पुलिस का दावा है कि आरोपी गुलाम ने दिल्ली से आए वकील विष्णु शंकर जैन का मर्डर करने का प्लान बनाया था, जो सर्वेक्षण के दौरान जामा मस्जिद में उपस्थित थे.
गैंगस्टर शारिक साठा पर शिकंजा कसने की तैयारी
संभल पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 80 उपद्रवियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तारी के समय गुलाम के पास से 32 बोर की दो पिस्टल, 9 MM की पिस्टल सहित तीन विदेशी पिस्टल जब्त किये गये थे. इसके अलावा जर्मनी, ब्रिटेन और पाकिस्तान में बनीं गोलियां भी बरामद गई हैं. इससे पहले भी पुलिस को हिंसा स्थल से अमेरिका और पाकिस्तान में बने कारतूस मिले थे.
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने पहले ही शारिक साठा गैंग के वारिस और मुल्ला अफरोज को अरेस्ट कर चुकी है. अब पुलिस ने गुलाम को अरेस्ट कर हिंसा के पीछे की बड़ी साजिश खुलासा किया है. पुलिस जल्द ही दुबई में बैठे मास्टरमाइंड शारिक साठा पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.