यूपी सरकार ने देर रात 6 एडीएम सहित 22 PCS ऑफिसर्स के किए ट्रांसफर, यहां देखें कहां-किसको मिली तैनाती
UP PCS Transfer
लखनऊ : UP PCS Transfer: सूबे में बुधवार की देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए गए. यह फेरबदल पीसीएस स्तर पर किए गए हैं. कई जिलों में अपर जिलाधिकारी स्तर पर भी बदलाव हुए हैं. इससे जिलों की व्यवस्था में भी परिवर्तन होगा. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर आदेश भेजे गए हैं. सभी को तत्काल नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया.
PCS राम भरत तिवारी को लखनऊ का अपर आयुक्त बनाया गया, पीसीएस नीलम संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण निदेशालय से अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय बनाई गई हैं. PCS दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद बनाए गए हैं.
पीसीएस अनिल कुमार नगर मजिस्ट्रेट मेरठ से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बलिया बनाए गए. PCS दुष्यंत कुमार मौर्य अपर नगर आयुक्त वाराणसी से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात बनाए गए. PCS अरविंद कुमार प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शाहजहांपुर बनाए गए हैं.
PCS संतोष कुमार राय उप जिलाधिकारी गाजियाबाद से अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर बनाए गए. PCS कमलेश कुमार गोयल उप जिलाधिकारी बुलंदशहर से अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति लखनऊ बनाए गए. पीसीएस नवीन कुमार श्रीवास्तव SDM न्यायिक मैनपुरी से नगर मजिस्ट्रेट मेरठ बनाए गए.
पीसीएस प्रखर उत्तम एसडीएम गाजीपुर से अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाए गए. पीसीएस संगम लाल एसडीएम आगरा से अपर नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए हैं. पीसीएस नवदीप शुक्ला उपजिलाधिकारी रायबरेली से प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर बनाए गए.
पीसीएस पंकज कुमार सक्सेना उपजिलाधिकारी सीतापुर से उप सचिव उत्तर प्रदेश विकास संपदा विनियामक प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय गौतम बुद्धनगर बनाए गए. पीसीएस दीपक कुमार उपजिलाधिकारी सहारनपुर से संयुक्त सचिव बरेली विकास प्राधिकरण बनाए गए. पीसीएस सुरेंद्र बहादुर सिंह उपजिलाधिकारी कानपुर नगर से संयुक्त सचिव आगरा विकास प्राधिकरण बनाए गए.
पीसीएस अनिल कुमार सिंह उपजिलाधिकारी आगरा से उप आवास आयुक्त मेरठ बनाए गए. PCS मांगे राम चौहान उपजिलाधिकारी बिजनौर से उप आवास आयुक्त मुख्यालय लखनऊ बनाए गए. पीसीएस प्रभाकर सिंह SDM कुशीनगर से नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाए गए.
PCS विपिन कुमार शिवहरे SDM हमीरपुर से विहित प्राधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाए गए. PCS अनुज नेहरा SDM गौतम बुद्धनगर से सहायक नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए. PCS प्रवीण यादव SDM व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड औरैया से उपजिलाधिकारी श्रावस्ती बनाए गए. PCS ऋषभ वर्मा उपजिलाधिकारी कानपुर नगर से उपजिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं.