BREAKING

महाकुंभ में खुद नहा रहे, दूसरों को रोक रहे विपक्षी, योगी का अखिलेश पर सीधा हमला

CM Yogi Attacks the Opposition in Baghpat

CM Yogi Attacks the Opposition in Baghpat

CM Yogi Attacks the Opposition in Baghpat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत में सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला होला. सीएम योगी ने बागपत पहुंचकर स्व चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मंच से विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि चोरी छिपे संगम में डुबकियां लगा कर आ गए.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

इस दौरान उन्होंने चौधरी अजीत सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और उन्होंने गन्ना किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि जितना विपक्ष ने 1995 से 2017 तक भुगतान किया, उससे ज्यादा बीजेपी सरकार ने केवल 8 वर्षों में किया है.

गन्ना किसानों को लेकर योगी ने कही ये बात

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बागपत के विकास के लिए लगातार काम किए गए हैं. कभी भी पैसे की कोई कमी नहीं हुई है. पश्चिमी यूपी के किसानों के बार में सीएम योगी ने कहा कि इन किसानों ने सदा ही आधुनिकीकरण अपनाया है और नई बुलंदी हासिल की है. चौधरी चरण सिंह की बातों को ध्यान में रखकर हम लोगों ने यहां पर कार्य प्रारंभ किए हैं.

उन्होंने कहा कि आठ वर्षों में, 2017 से अब तक दो लाख 72 हजार 600 करोड़ रुपये अन्नदाता के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. विपक्ष ने 1995 से लेकर 2017 तक जितना गन्ना मूल्य का भुगतान किया है, उससे ज्यादा बीजेपी ने मात्र 8 वर्षों में भुगतान किया.

गन्ना किसानों को समयबद्ध भुगतान का दिया भरोसा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार गन्ना किसानों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार किसानों के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों के खातों में पाई-पाई जाएगी.

उन्होंने साफ कहा कि जिस चीनी मिल की ओर से किसानों को लेट गन्ना का भुगतान किया जा रहा है. उन सभी मिलों पर समयबद्ध भुगतान के लिए राज्य सरकार की ओर से सख्ती की जा रही है. इसके साथ ही योगी ने संत रविदास की जयंती और माघी पूर्णिमा पर लोगों को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास महाराज ने सदैव कर्म को महत्व दियाय उनका मानना था कि मन की शुद्धि आत्मिक शुद्धि का आधार है और आत्मा शुद्ध है तो दुनिया की सभी सिद्धियां आपके पास होंगी.