BREAKING
अरबपति मुकेश अंबानी पहुंचे महाकुंभ; अनंत और आकाश दोनों बेटे भी साथ में आए, उद्योगपति गौतम अडानी भी परिवार समेत आए थे वाराणसी में ये कैसा जनसैलाब VIDEO; लोगों की भीड़ ऐसी कि सिहर जाए कलेजा, बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ा भारी हुजूम पंजाब को लेकर लिया गया ये फैसला; दिल्ली में केजरीवाल की बैठक के बाद CM भगवंत मान ने मीडिया को क्या बताया? यहां जानिए हरियाणा में सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा; शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, कहा- अगर बच्चे स्कूल बुलाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई जब बीजेपी ने दिल्ली में 5 साल में 3 CM बनाए; तब पहली बार बनी थी सरकार, पार्टी ने इतनी सीटें जीतीं, जानें कौन रहा आखिरी मुख्यमंत्री

वाराणसी में ये कैसा जनसैलाब VIDEO; लोगों की भीड़ ऐसी कि सिहर जाए कलेजा, बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ा भारी हुजूम

Varanasi Devotees Huge Crowd For Baba Kashi Vishwanath Darshan Video

Varanasi Devotees Huge Crowd For Baba Kashi Vishwanath Darshan Video

Varanasi Devotees Crowd: प्रयागराज महाकुंभ और वहां के आसपास से लगातार भारी भीड़ और भयंकर ट्रैफिक जाम की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. दूसरी ओर महाकुंभ को लेकर तमाम रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों का भीड़ से अलग बुरा हाल हो रखा है। वहीं इसी बीच अयोध्या और वाराणसी में भी भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस समय वाराणसी से काशी विश्वनाथ के दर्शन को जुटी भीड़ की एक तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर कलेजा सिहर जा रहा है। रोंगटे खड़े हो रहे हैं। यह भीड़ देखकर मन में एक ही ख्याल है कि इस भीड़ में तो सांस भी न आए।

वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का वीडियो उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। इसके अलावा भीड़ का वीडियो और लोग भी तेजी से शेयर कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये वीडियो साझा करते हुए लिखा: "यह काशीपुराधिपति बाबा श्री विश्वनाथ जी के मंदिर पहुंचने का रास्ता है। जहां भीड़ ऐसी है कि आदमी सांस भी बड़ी मुश्किल से ले पाए। यहां इस भीड़ को नियंत्रित करने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

अजय राय ने आगे लिखा- प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक हर जगह प्रशासनिक अव्यवस्था के ज़रिये श्रद्धालुओं के साथ छल किया जा रहा है। धर्म के नाम पर ढोंग रचना कब बंद करेगी यह योगी सरकार?" बता दें कि, वाराणसी में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम इस कदर उमड़ा है कि, लोग रास्तों में बुरे फंसे हुए हैं। उन्हें घंटों खड़े रहकर और रेंगकर आगे बढ़ना पड़ रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस के इंतजाम भी फेल होते देखे जा रहे हैं।

अयोध्या और वाराणसी में भीड़ पीछे का बढ्ने का कारण महाकुंभ है। जहां जाने से पहले या लौटने के बाद लोग अयोध्या और वाराणसी की तरफ बढ़े चले आ रहे हैं। जिससे स्थिति यह हो गई कि, वाराणसी में श्रद्धालुओं रैला लग गया है। भीड़ देखकर लगता है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस वक्त वाराणसी में मौजूद हैं।