प्रयागराज जंक्शन चालू है, अफवाहों से बचें… रेलवे ने की श्रद्धालुओं से अपील, ये स्टेशन रहेगा 14 तक बंद

Prayagraj Maha Kumbh 2025

Prayagraj Maha Kumbh 2025

Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का हुजूम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर से लोग बस, ट्रेन और निजी वाहनों से महाकुंभ में आ रहे हैं. बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर एक सूचना भी जारी की गई है.

रेलवे ने महाकुंभ में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए एक सूचना जारी करते हुए बताया कि यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है. इस संबंध में यह अवगत कराना है कि, प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन दिनांक 9 फरवरी को दोपहर 1:30 से दिनांक 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा.

महाकुंभ क्षेत्र के 8 स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन चल रहा है

बता दें कि यह अफवाह फैलाई गई कि 9 फरवरी से 14 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन की ओर से इसको लेकर सही जानकारी दी गई. रेलवे प्रशासन ने कहा कि, महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है.

इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, "प्रयागराज महाकुंभ के लिए 8 रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है. राज्य प्रशासन एक साथ मिलकर सब कुछ बहुत ही समन्वित तरीके से कर रही है. कल प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेन रवाना हुई और आज भी ट्रेनें व्यवस्थित तरीके से चल रही है. अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है, तो हमें उनकी बात नहीं सुननी चाहिए, सब कुछ बेहतर तरीके से चल रहा है."