घर लाैट रहे चाऊमीन विक्रेता की हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी गोली; अगले महीने थी युवक की शादी

Chowmein seller shot dead in Agra

Chowmein seller shot dead in Agra

आगरा : Chowmein seller shot dead in Agra: हरिपर्वत थाना क्षेत्र के सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने गोली मारकर चाऊमीन विक्रेता की हत्या कर दी गई. वारदात शनिवार रात की है. चाऊमीन विक्रेता घर लौट रहा था. इस दौरान बाइक सवार 2 हमलावर पहुंचे. उन्होंने बातचीत के बहाने विक्रेता के सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर लोग सहम गए. पुलिस राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल विक्रेता को लेकर अस्पताल पहुंची. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मंडी सईद खां निवासी अजय कुशवाहा संजय प्लेस में चाऊमीन का ठेला लगाते थे. रोजाना की तरह बिक्री के बाद वह शनिवार की रात को घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में 2 बाइक सवार पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने पहले अजय कुशवाहा से बात की. इसके बाद अचानक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने असलहा निकाल लिया. इसके बाद अजय के सिर में गोली मार दी.

अगले ही पल चाऊमीन विक्रेता जमीन पर गिर गया. इसके बाद हमलावर भाग निकले. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. राहगीरों की मदद से पुलिस अजय को लेकर स्थानीय अस्तपताल में पहुंची. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सूचना पर हरिपर्वत थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. सरेराह चाऊमीन विक्रेता अजय की गोली मारकर हत्या की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

वहीं वारदात के बाद चाऊमीन विक्रेता के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अगले महीने अजय की शादी होनी थी. परिवार के लोग इसकी तैयारियों में जुटे थे.