तंत्र-मंत्र के लिए बच्ची की दी थी बलि, कॉस्मेटिक सामान के बॉक्स में रख ठिकाने लगाया था शव
Sacrifice given for Black Magic
Sacrifice given for Black Magic: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले महीने हुई एक नाबालिग बच्ची की हत्या का डराने वाला खुलासा हुआ है. इस बच्ची की हत्या तंत्र मंत्र के लिए हुई थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट कर लिया है. वहीं इस महिला का पति पहले ही सुसाइड कर चुका है. आरोपियों ने इस बच्ची को बहाने से घर के अंदर बुलाकर उसका गला घोंट दिया था. मामला लखनऊ में दुबग्गा थाना क्षेत्र में 23 जनवरी की दोपहर बाद का है.पुलिस के मुताबिक यह बच्ची सब्जी बेचने निकली थी.
जब वह आरोपी सोनू पंडित के घर के सामने पहुंची तो आरोपी ने उसे सब्जी लेने के बहाने घर में बुलाया और चाय पीने को कहा. जब बच्ची ने मना किया तो उसने कहा कि चाय पीने के बाद सब्जी खरीदेंगे. इसके बाद आरोपी सोनू पंडित ने बच्ची के हाथों में तीन गेंदे का फूल दिया जिसमें तीन लौंग भी लगी थी. इस दौरान उसने अपनी पत्नी से कहा कि इस बच्ची की बलि देनी है. इतना सुनकर बच्ची डर गई और भागने लगी. इसी दौरान उसका सिर दीवार से टकरा गया और जमीन पर गिर गई. इसके बाद आरोपी सोनू पंडित और उसकी पत्नी जुगनू ने बच्ची का गला घोंट दिया.
तंत्र मंत्र करता था आरोपी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पत्नी ने बताया कि सोनू पंडित तंत्र-मंत्र करता था. उसको कई तरह के जिन नजर आते थे. उससे पूछताछ के बाद डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा किया. बताया कि मामले की जांच के तहत 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए, 200 से अधिक मकानों की जांच की गई. यहां तक कि मकान के अंदर रखे बड़े बक्से व पानी की टंकिया भी चेक हुई. इसी दौरान पुख्ता इनपुट के आधार पर आरोपी की पत्नी को अरेस्ट किया गया है.
ये है मामला
पुलिस के मुताबिक 23 जनवरी को बच्ची सब्जी बेचने निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली तो पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनू पंडित को भी थाने में बुलाकर पूछताछ किया. इस दौरान पुलिस का शक मजबूत तो हो गया, लेकिन पुख्ता प्रमाण नहीं थे. इसलिए पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया. इसी बीच 2 फरवरी को बच्ची का शव घैला पुल पर बरामद हुआ.
सोनू पंडित ने किया था सुसाइड
उसी दिन आरोपी सोनू पंडित ने सुसाइड भी कर लिया था. ऐसे में पुलिस ने सोनू पंडित की पत्नी जुगनू को पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान थोड़ी सख्ती की तो उसने पूरी वारदात कबूल लिया. इसमें जुगनू ने बताया कि बच्ची की हत्या के बाद दोनों साइिकल पर शव लेकर घैला पुल पहुंचे और शव को फेंक दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू पंडित हरदोई का रहने वाला था और उसकी पत्नी बाराबंकी की रहने वाली है. इन दोनों के चार बच्चे हैं जिसमें से तीन बेटे हैं और एक बेटी है. पुलिस ने जुगनू को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.