नेकबैंड में धमाका, मोबाइल में ब्लूटूथ से बात करते वक्त युवक की दर्दनाक मौत

Young Man Died due to a Blast in a Neckband

Young Man Died due to a Blast in a Neckband

Young Man Died due to a Blast in a Neckband: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेकबैंड ने एक युवक की मौत का कारण बन गया. दरअसल, युवक नेकबैंड लगाकर फोन पर बात कर रहा था इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, युवक नेकबैंड लगाकर बात कर रहा था लेकिन अचानक वह गिर गया. लोगों ने परिजनों को जानकारी दी तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आमतौर पर अब अधिकतर लोग फोन पर बात करने के लिए ब्लूटूथ नेकबैंड और ईयरबड्स का इस्तेमाल करने लगे है. ज्यादातर लोगों के कान में आपको ये डिवाइस आसानी से दिख जाएंगी. पिछले कुछ सालों में ईयरफोन्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. अब लोग वायर वाले ईयरफोन्स की जगह पोर्टेबल ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने लगे हैं. लोग उन उलझन भरी तारों के बजाय चार्जिंग वाले ईयरफोन्स या ईयरबड्स को ज्यादा पसंद करते हैं. ये ईयरफोन्स यूज करने में तो काफी आसान होते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों में कुछ बड़ी घटनाएं भी सामने आ चुकी है. राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो लखनऊ के रहने वाले 27 साल के आशीष नाम के युवक की नेकबैंड में अचानक ब्लास्ट होने से मौत हो गई.

नेकबैंड में ब्लास्ट से युवक की गई जान

राजधानी लखनऊ में नेकबैंड में ब्लास्ट होने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें इंदिरा नगर के सेक्टर 17 के रहने वाले 27 साल के आशीष की नेकबैंड में अचानक ब्लास्ट होने से मौत हो गई. आशीष नेकबैंड के जरिए फोन पर बात कर रहा था. तभी अचानक से नेकबैंड में ब्लास्ट होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी गई है.

पड़ोसियों ने दी परिजनों को जानकारी

आशीष के रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि मंगलवार 11 बजकर 30 मिनट पर आशीष छत पर नेकबैंड के जरिए काफी देर से किसी से बात कर रहा था और आशीष की माता और उसकी बहन उसको ढूंढ रही थी. इसी दौरान आशीष छत पर गिरा पड़ा दिखा और शरीर का काफी हिस्सा जला था और उसके सीने, पेट, दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी. ब्लूटूथ नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था. उसे तुरंत राममनोहर लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नेकबैंड में ब्लास्ट की खबर से लोगों में दहशत का माहौल बन गया.