आज महाकुंभ दौरे पर रहेंगे PM मोदी, संगम में करेंगे पवित्र स्नान, ये है पूरा शेड्यूल

PM Modi Prayagraj Visit Schedule

PM Modi Prayagraj Visit Schedule

PM Modi Prayagraj Visit Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे. वे यहां सुबह करीब 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज का दौरा किया था. तब उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. महाकुंभ शुरू होने के बाद पीएम मोदी का ये पहला प्रयागराज दौरा है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए पूरे प्रयागराज समेत महाकुंभ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एटीएस व एनएसजी के साथ सुरक्षा में लगीं अन्य टीमें भी अलर्ट कर दी गई हैं. संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है.

ये है प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ जाएंगे. इससे पहले उनके प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है. नए प्रोटोकॉल के मुताबिक, अब पीएम मोदी महाकुंभ में एक ही घंटा रहेंगे. पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से ही अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद यहां से जल मार्ग से संगम पर पहुंचेंगे. 11:00 बजे से लेकर के 11:30 बजे तक पीएम के स्नान का कार्यक्रम तय है.

नहीं होगा कोई रास्ता बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं को देखकर प्लान बनाया गया है, ताकि किसी को कोई समस्या न हो. थोड़ी देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा. तो वहीं संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर किसी भी तरह का डायवर्जन या प्रतिबंध नहीं रहेगा.