यूपी में भयानक ट्रेन हादसा, तेज धमाके जैसी आवाज; एक ही ट्रैक पर आईं 2 ट्रेनें, जोरदार टक्कर में 1 का इंजन उलटकर झाड़ियों में गिरा
UP Fatehpur Two Goods Train Accident Video News
Fatehpur Train Accident: देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। दरअसल, यहां दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। इस जोरदार टक्कर में 1 मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उलटकर झाड़ियों में जा गिरा और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें लोगों की मदद से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत कार्य जारी है। इस हादसे के कारण एक लाइन बाधित हो गई है। हालांकि, बताया जाता है कि इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ती हैं, इसलिए पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन रेल मंत्रालय ने जांच का आदेश दे दिया है कि आखिरी गलती किसकी थी?
एक ही ट्रैक पर आ गईं 2 ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा आज 4 फरवरी मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ। दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं। बताया जाता है कि, एक मालगाड़ी पहले से ही ट्रैक पर रेड सिग्नल के कारण रुकी हुई खड़ी थी। लेकिन इसी बीच अचानक सामने से एक और मालगाड़ी उसी ट्रैक पर दनदनाती हुई चली आई और आकर पहले से खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों मालगाड़ियों की टक्कर में तेज धमाके जैसी आवाज आई, जो कि दूर-दूर तक सुनी गई। जिससे आसपास के लोग भी घबरा गए और दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस, GRP की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
हादसे का वीडियो देखिए