बहराइच में 90 मदरसों और 24 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द! छात्रों की अपार आईडी ना बनाने पर कार्रवाई
National Education Policy 2020
National Education Policy 2020: उत्तर प्रदेश के बहराइच में ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी कार्ड न बनवाने वाले 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए जिले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शासन को पत्र लिखा है. इसके अलावा बहराइच प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के 24 स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए इन विद्यालयों को नोटिस भी जारी किया है.
क्या है मामला?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों की डिजिटल पहचान बनाने और उनके शैक्षिक दस्तावेज एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के विद्यालयों को छात्रों की 'अपार' आईडी (APAAR ID) बनाने के निर्देश दिए हैं. अपार आईडी बनने के बाद सभी छात्रों के शैक्षिक दस्तावेज एक ही स्थान पर डिजिटल रूप से उपलब्ध हो जाएंगे.
क्या कहते हैं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी?
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार जिले के 301 मान्यता प्राप्त मदरसों को पत्र लिखकर अपार आईडी बनवाने के लिए कहा जा रहा था, जिसमें से 90 मदरसों ने अपार आईडी बनवाने की दिशा में कोई कार्य शुरू नहीं किया है. इसलिए उन्होंने जिले के इन 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी दिया नोटिस
जिले के मदरसों के साथ ही जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित 24 विद्यालयों को भी अपार आईडी न बनवाने पर मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है. जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि शासन द्वारा स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनवाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन जिले के 306 माध्यमिक विद्यालयों में से दो दर्जन विद्यालयों ने अभी तक अपार आईडी नहीं बनवाई है, जिसके लिए उन्होंने इन विद्यालयों की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया है.