टोलकर्मी को कार के बोनेट पर 1 किमी तक घसीट ले गया ड्राइवर, आगरा में दंबगई का वीडियो वायरल

Drags Employee on Bonnet for 1 KM

Drags Employee on Bonnet for 1 KM

Drags Employee on Bonnet for 1 KM: उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) के खंडौली में कार हादसा हुआ है, जिसमें टोल प्लाजा के कर्मचारी के घसीटे जाने की जानकारी सामने आई है. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक कार ड्राइवर ने खंडौली टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ दिया और एक कर्मचारी को बोनट पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा. 

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

टोल प्लाजा कर्मियों से कार ड्राइवर की बहस

पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे हुई और कार आगरा से मथुरा जा रही थी. खंडौली टोल प्लाजा पर ड्राइवर को बताया गया कि उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो गया है और उसे कैश पेमेंट करना होगा.

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर कार का ड्राइवर गुस्सा हो गया और टोल प्लाजा कर्मियों को गाली देने लगा. इसके बाद कार ड्राइवर बैरियर तोड़कर भागने लगा, लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारी संतोष कुमार कार के सामने खड़ा होकर उसे भागने से रोकने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि जब ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड कम करने से मना कर दिया, तो संतोष कुमार खुद को बचाने के लिए बोनट पर कूद गया. करीब एक किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद टोल प्लाजा कर्मचारी कार से कूदने में कामयाब रहा, जबकि ड्राइवर फरार हो गया. हादसे की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.



Loading...