प्यार में सविता से ललित बनी युवती... जेंडर चेंज कर सहेली से की शादी, पुलिस ने खोला राज

Girl became Lalit from Savita in Love

Girl became Lalit from Savita in Love

Girl became Lalit from Savita in Love: प्यार पर किसी का बस नहीं होता. यह कभी भी किसी से भी हो सकता है. आजकल आपने कई ऐसे मामले सुने होंगे जहां लड़की ने लड़की से और लड़के ने लड़के से शादी कर ली. एक ऐसा ही मामला यूपी के मथुरा से भी सामने आया है. यहां सहेली से प्यार में पड़ी एक युवती ने जेंडर ही चेंज करा लिया. अब वह अपनी पुरानी पहचान छोड़कर ललित बन चुकी है. दोनों ने भागकर आर्य समाज के मंदिर में शादी की और साथ में रह रहे हैं.

यह मामला सबके सामने तब आया जब जयपुर पुलिस पूजा नाम की युवती की तलाश में मथूरा के महावन पहुंची. पूजा को पुलिस वापस जयपुर ले गई जिसके बाद इस प्रेम कहानी का खुलासा हुआ. 31 वर्षीय सविता भरतपुर की रहने वाली है. एसएससी की कोचिंग करने के लिए वह जयपुर आई थी. वह सांगानेर थाना क्षेत्र में रमेश नामक व्यक्ति के घर किराए पर रहने लगी. रमेश की बेटी उसकी हमउम्र थी जिसके कारण दोनों की दोस्ती हो गई और कुछ समय दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए.

लिंग परिवर्तन कर सविता से बनी ललित

कोचिंग खत्म होने के बाद सविता भरतपुर लौट गई, लेकिन दोनों का मिलने-जुलने जारी रहा. समय के साथ उनकी दोस्ती प्रेम में बदल गई. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और जीवनसाथी बनने का फैसला किया. समाज की बंदिशों को पार करने के लिए सविता ने बड़ा कदम उठाया और अपना लिंग परिवर्तन कर ललित बन गई. इसके बाद दोनों ने पति-पत्नी के रूप में एक साथ रहना शुरू कर दिया. हालांकि, पूजा की तलाश में जब पुलिस वहां पहुंची, तो यह अनोखी प्रेम कहानी सबके सामने आ गई.

आर्य समाज वैदिक संस्थान में की शादी

पूजा के लिए सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर में अपना जेंडर बदलवा दिया और सविता से ललित सिंह बन गया. इसके बाद नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में सविता और पूजा ने शादी कर ली. पूजा ने अपने परिवार से यह राज छुपा रखा था. इस बीच पूजा के पिता ने उसकी शादी एक लड़के से तय कर दी. लेकिन पूजा ने शादी से बचने के लिए पिता से कहा कि वह बीएड करने के लिए भरतपुर जा रही है. 10 जनवरी को पूजा भरतपुर पहुंची और मोबाइल बंद कर लिया. परिवार वालों ने बेटी को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला.

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

परिवार ने 14 जनवरी को जयपुर के सांगानेर थाने में पूजा की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जो मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में मिली. शुक्रवार को जयपुर पुलिस ने महावन में दबिश देकर पूजा और ललित को पकड़ लिया. पूछताछ में ललित ने बताया कि वह महावन के एक फार्मेसी कॉलेज में नौकरी करता है और पूजा उसके साथ पत्नी के रूप में रह रही है. पूजा ने पुलिस के सामने साफ कहा कि वह ललित के साथ ही रहना चाहती है. जयपुर पुलिस ने पूजा को अपने साथ ले जाकर उपनिरीक्षक बाबू लाल के नेतृत्व में इस मामले का खुलासा किया. दोनों बालिग हैं इसलिए पुलिस ने फिलहाल उन्हें छोड़ दिया है.