सविता समाज युवा संस्थान द्वारा धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयन्ती
101st Birth Anniversary of Bharat Ratna Jananayak Karpuri Thakur ji
संस्था द्वारा पार्क का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर करने की मांग
दिनांक: 24 जनवरी, 2025
लखनऊ। 101st Birth Anniversary of Bharat Ratna Jananayak Karpuri Thakur ji: सविता समाज युवा संस्थान द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 24 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती जननायक कर्पूरी पार्क, सेक्टर-एच0, नीरा नर्सिंग होम में धूमधाम से मनायी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सविता युवा संस्थान की अध्यक्षा राधारानी व क्षेत्रीय सभासद नुपूर सुनील शंखधर ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजिल अर्पित कर की। मुख्य अतिथि के रूप में समाज के नेता व विधायक रामचन्द्र प्रधान, भाजपा नेता अनिल सेन, समाजवादी नेता संजय विद्यार्थी, सविता महासभा के अध्यक्ष आर0पी सविता, नंदवंशी प्रेरणा स्रोत संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, एमसीए के प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा, श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज कल्याण समिति के महासचिव उमाशंकर शर्मा, नन्द युवा वाहिनी के अध्यक्ष बृजेश नंन्द उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रामचन्द्र प्रधान ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि सविता समाज युवा संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि समाज संगठित हो रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय सभासद से पार्क का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर करने तथा पार्क में पुस्तकालय भवन बनाने की अपील की। उन्होंने सभासद व सविता समाज युवा संस्थान के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के मूर्ति पर छत व अन्य निर्माण कार्य हेतु बधाई दी।
भाजपा नेता अनिल सेन ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने सविता समाज युवा संस्थान के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्था के लोग समाज को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, यह हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए वह सदैव खड़े हैं।
समाजवादी नेता संजय विद्यार्थी ने संस्था के संस्थापक स्व0 अनूप वर्मा को याद करते हुए कहा कि इस पार्क में आज हम लोग भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी जयंती मना रहे हैं, वह स्व0 अनूप वर्मा जी के अथक प्रयासों का फल है। उन्होंने कहा कि स्व0 अनूप वर्मा तथा स्वयं उन्होंने मिलकर समाज को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया था, जिसे आज सविता समाज युवा संस्थान के लोग आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
क्षेत्रीय सभासद नुपूर सुनील शंखधर ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि ऐसे महान महापुरूष की जयन्ती हमारे वार्ड में मनायी जाती है। उन्होंने सविता समाज युवा संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि वह सदैव उनके साथ खड़ी हैं।
सविता समाज युवा संस्था की अध्यक्षा राधारानी ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को नमन करते हुए कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी हमारे समाज के ही नहीं अपितु सभी पिछड़ी जाति के नेता थे। उन्होंने स्व0 अनूप वर्मा को भी याद किया और कहा कि स्व0 अनूप वर्मा ने जो अलख जलाई है, उसे सदैव जलाई रखी जायेगी। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सविता महासभा, नंदवंशी प्रेरणा स्रोत संगठन, एमसीए, श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज कल्याण समिति तथा नन्द युवा वाहिनी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, जी0के0 शर्मा, सविता महासभा के अध्यक्ष आर0पी0 सविता, नंदवंशी प्रेरणा स्रोत संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज कल्याण समिति के महासचिव उमाशंकर शर्मा तथा सतीश शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथियों को शॉल व मोमेन्टों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सविता समजा युवा संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल वर्मा व सभापति शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा व प्रभात वर्मा, महासचिव बुद्ध प्रकाश व विजय वर्मा उर्फ मोनू, सचिव राम सुमिरन, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री कौशल किशोर व अभिजीत वर्मा, महामंत्री शिव कुमार शर्मा, रंजन तथा प्रशांत कुमार, संयुक्त मंत्री शिव नारायण, मंत्री कमलेश चन्द्र तथा अंशु वर्मा, प्रचार मंत्री परविन्द शर्मा, सलाहकार अरविन्द प्रसाद, सविता महासभा के पदाधिकारीगण अशोक प्रसाद, राजू कुमार शर्मा, सुशील कुमार सविता, जीतेन्द्र प्रसाद शर्मा, सुधीर कुमार व दिनेश कुमार शर्मा के अलावा बलराम शर्मा, अवधेश शर्मा, तारकेशवर के अतिरिक्त अन्य समाज के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सविता महासभा के महासचिव कैप्टन डी0के0 श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में हितेश भारद्वाज व साथीगण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में नन्दवंशी प्रेरणा स्रोत संगठन व दिनेश ठाकुर द्वारा पदयात्रा निकाली गयी, जो नीरा नर्सिंग होम से निकलकर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पार्क पर सम्पन्न हुई। पदयात्रा में नन्दवंशी प्रेरणा स्रोत संगठन के पदाधिकारीगण राम गोपाल नन्द, नन्दवंशी सतीश शर्मा, रमेश चन्द्र, सियाराम तथा जीवन प्रकाश शामिल हुये।
-----