2 बार के विधायक, मंत्री की बहन से 49 लाख की धोखाधड़ी… कौन हैं सुभाष पासी जो भेजे गए जेल?
Fraud of Rs 49 lakh with Minister's Sister
हरदोई। Fraud of Rs 49 lakh with Minister's Sister: मुंबई में प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वाला पूर्व विधायक सुभाष पासी अपनी पत्नी रीना पासी के साथ रसूखदार लोगों को ही निशाना बनाता था। जालसाजी का शिकार व्यापारी अक्षय अग्रवाल से वर्ष 2017 में रायल कैफे लखनऊ में पूर्व विधायक की मुलाकात हुई थी। अक्षय ने खुद तो प्रॉपर्टी का सौदा किया ही, रेलवेगंज के व्यापारी प्रकाश चंद्र गुप्ता से मिलवाया और उन्होंने ही आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से मुलाकात कराई थी। पूर्व विधायक ने उनके साथ भी फर्जीवाड़ा किया।
2017 से चले इस मामले की पोल खुलने के बाद 2023 में एफआईआर दर्ज हुई और अब जाकर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हो पाई। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।
गाजीपुर के मालवीयनगर सैदापुर निवासी पूर्व विधायक सुभाष पासी सपा से दो बार विधायक रहे और 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी के कोटे से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा, लेकिन पराजित हो गए। वह मुंबई में प्रॉपर्टी दिलाने में खुद को नेता न बताकर प्रापर्टी डीलर बताते थे। व्यापारी अक्षय अग्रवाल ने दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया था कि जुलाई 2017 में वह रायल कैफे लखनऊ में अपने दो साथियों के साथ खाना खा रहा थे, तभी सुभाष पासी पत्नी रीना पासी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने खुद को मुंबई के पटेलवाड़ी सांताकुंज का निवासी बताया था। सुभाष अगस्त 2017 में घर आए और मुंबई में फ्लैट के नक्शे दिखाए। फिर दो करोड़ रुपये में सौदा हुआ।
उन्होंने 18 अगस्त 2017 को 25 लाख और 12 अक्टूबर 2017 को 24 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लिए। रुपये लेने के बाद हीलाहवाली करने लगे। वह मुंबई गया तो पता चला कि सुभाष ने जो प्रापर्टी बताई थी वह महादेव बाबा साहेब के नाम है। इस मामले में सुभाष और रीना के विरुद्ध धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई गई थी। अक्षय ने ही व्यापारी प्रकाश चंद्र गुप्ता से मुलाकात कराई थी और प्रकाश ने रुचि गोयल से सुभाष पासी को मिलाया था।
रुचि से भी सुभाष ने 49 लाख रुपये लिए थे। उसी मामले में दूसरी एफआइआर प्रकाश चंद्र गुप्ता ने दर्ज कराई थी। कोतवाली शहर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध गैंग्सटर भी लगाया, लेकिन वह न तो अदालत में हाजिर हुए और न ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पाई। कई बार पुलिस मुंबई गई भी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने टीम भेजी तो मंगलवार को सुभाष गिरफ्तार हो गए और मुंबई में ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उन्हें हरदोई लाया गया। कोतवाली शहर पुलिस ने गुरुवार को उन्हें अदालत में हाजिर किया। जहां से जेल भेज दिया गया। अभी रीना पासी की तलाश हो रही है।