यूपी में चार जिला जज सहित 15 का ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 HJS अधिकारियों का किया प्रमोशन
Allahabad High Court News
प्रयागराज: Allahabad High Court News: इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने चार जिला जज सहित इसी स्तर के 15 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है और 22 एचजेएस अधिकारियों को जिला जज स्तर पर प्रोन्नत किया है.
इन्हें जिला जज की जिम्मेदारीः रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा के पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी को जिला जज चित्रकूट, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय को जिला जज हमीरपुर, जिला जज हमीरपुर विष्णु कुमार शर्मा को जिला जज शाहजहांपुर और शाहजहांपुर की जिला जज बबिता रानी को लखनऊ का जिला जज बनाया गया है.
इसी तरह जिला जज स्तर के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजियाबाद वत्सल श्रीवास्तव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल गौतम बुद्ध नगर का पीठासीन अधिकारी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अंबेडकर नगर अनिल कुमार सिंह को कॉमर्शियल कोर्ट नंबर एक आगरा का पीठासीन अधिकारी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बरेली राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल गोंडा का पीठासीन अधिकारी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा रीटा गुप्ता को इसी पद पर प्रतापगढ़, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश वाराणसी अरविंद कुमार श्रीवास्तव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलरामपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है.
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कन्नौज विनोद कुमार जायसवाल को लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी झांसी का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मेरठ साउथ के पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार पंचम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश श्रावस्ती को इसी पद पर कन्नौज, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कुशीनगर के पीठासीन अधिकारी जमशेद अली को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फर्रुखाबाद, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश उन्नाव जैगम उद्दीन को लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी मुरादाबाद का पीठासीन अधिकारी और मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल लखीमपुर खीरी के पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश उन्नाव बनाया गया है.
प्रोन्नत एचजेएस अधिकारियों में एडीजे मेरठ चंद्र प्रकाश तिवारी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बरेली, स्पेशल जज अमरोहा कपिला राघव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल लखीमपुर खीरी का पीठासीन अधिकारी, एडीजे इटावा अहसान हुसैन को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मेरठ साउथ का पीठासीन अधिकारी, एडीजे बरेली हरेंद्र बहादुर सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश वाराणसी, अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश देवरिया ज्ञान प्रकाश सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हमीरपुर, स्पेशल जज गाजियाबाद परवेंद्र कुमार शर्मा को वहीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, एडीजे बलरामपुर राजेश भारद्वाज को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अम्बेडकरनगर, एडीजे आगरा अखिलेश कुमार पांडेय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सिद्धार्थनगर बनाया गया है.
स्पेशल जज संभल अशोक कुमार यादव द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा, एडीजे बाराबंकी आनंद कुमार प्रथम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश श्रावस्ती, एडीजे कानपुर नगर राजेश चौधरी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज कानपुर नगर चंद्र गुप्ता को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मऊ का पीठासीन अधिकारी, एडीजे ललितपुर गुलाब सिंह द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कुशीनगर की जिम्मेदारी दी गई है.
स्पेशल जज लखनऊ अनुरोध मिश्र को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कुशीनगर का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज बलरामपुर इफ्तेखार अहमद को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया का पीठासीन अधिकारी, न्याय विभाग में विशेष सचिव संजय कुमार वर्मा को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कानपुर नगर साउथ का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज इटावा रामचंद्र यादव को वहीं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अधिकारी, एडीजे प्रयागराज डॉ लक्ष्मीकांत राठौर को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल सुल्तानपुर का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज गोंडा नसीर अहमद तृतीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर बनाया गया है.
डेवलपमेंट ऑथारिटी लखनऊ के विधि परामर्शी संजय कुमार शुक्ल को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मिर्जापुर, एडीजे लखनऊ नरेंद्र कुमार तृतीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजीपुर और एडीजे रामपुर संजीव कुमार तिवारी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलिया का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है.