यूपी: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, कहा- 4 साल तक शारीरिक शोषण किया

Woman accuses Congress MP of Rape

Woman accuses Congress MP of Rape

Woman accuses Congress MP of Rape: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. राकेश राठौर पर एक महिला ने शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर चार साल तक शोषण करने का आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है.

जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने 15 जनवरी 2025 को पुलिस से मामले की शिकायत की. इसमें आरोप लगाया है कि सांसद राकेश राठौर ने शादी करने के साथ ही राजनीतिक करियर बनाने में मदद करने का वादा किया था. आरोप है कि राकेश राठौर ने झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण किया. महिला ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सबूत, कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है.

शिकायत के आधार पर 17 जनवरी को नगर कोतवाली में सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. इसी के साथ धारा 164 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है.

महिला ने यह भी दावा किया कि आरोपी से उन्हें धमकियां दी गईं. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई है. महिला का कहना है कि सांसद ने अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर शोषण किया. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है.