बंगलूरू से लौटकर बदल गया: शादी के आठ साल बाद पति पहनने लगा साड़ी, लगाने लगा लिपस्टिक; पत्नी ने मांगा तलाक
Husband started wearing Sarees and applying Lipstick
गाजियाबाद। Husband started wearing Sarees and applying Lipstick: मैकेनिकल इंजीनियर से शादी कर हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन बीता रही एक महिला को उसके पति ने आठ साल बाद एक दिन कहा कि वह भी उसकी तरह साड़ी पहनेगा और मेकअप करेगा। पत्नी ने समझा मजाक कर रहे हैं, लेकिन पति ने कहा सचमुच मुझे तुम्हारी साड़ी पहननी है और अब मैं रोजाना तुम्हारे ही कपड़े पहना करूंगा।
महिला ने अपने पति को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसका पति मानने को तैयार नहीं हुआ। उसने महिला बनने के लिए अपना इलाज भी कराना शुरू कर दिया। अब महिला के पति ने अपना नाम भी बदल लिया है। परेशान होकर महिला ने उसे तलाक के लिए राजी किया। दोनों ने सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है।
धीरे-धीरे पति का व्यवहार बदलता गया
राजनगर एक्सटेंशन निवासी युवती की शादी मई 2013 में बहुराष्ट्रीय कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर युवक के साथ हुई थी। शादी के वर्ष 2017 में एक बेटा भी हुआ। सबकुछ ठीक चल रहा था इसी बीच महिला के पति को कंपनी के काम से वर्ष 2021 में बेंगुलरू जाना हुआ। वापस आने के बाद उसका व्यवहार बदला हुआ था। उसने शुरूआत पत्नी की तरह कपड़े पहनने से की। उसके बाद महिला की तरह ही बात करना और व्यवहार करना शुरू कर दिया।
दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए दिया प्रार्थन पत्र
महिला ने उसे समझाने का खूब प्रयास किया, लेकिन उसका पति मानने को तैयार नहीं हुआ। स्वजन ने भी इंजीनियर को समझाने में कई दिन लगाए, लेकिन सब व्यर्थ गए। थक हारकर महिला ने पति से तलाक लेने के लिए कहा और अपने मायके जाना शुरू कर दिया। महिला के पति ने शुरूआत में तलाक के लिए मना किया, लेकिन बाद में तैयार हो गया। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है।
इंजीनियर ने अपनी पत्नी को 18 लाख रुपये भी दे दिए हैं। महिला के पति ने अपनी पोस्टिंग भी बेंगलुरू में करा ली है। महिला ने गुजारे के लिए निजी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी है। दोनों वर्ष 2021 से ही अलग रह रहे हैं। इसी महीने फैमिली कोर्ट दोनों की तलाक की अर्जी पर फैसला करेगी।
नाम भी बदल लिया, आधार में भी नाम बदलवाया
महिला के पति ने अपना नाम भी बदल लिया है और आधार कार्ड में भी अपना लिंग परिवर्तित करा लिया है। डाक्टरों से उसका इलाज चल रहा है। शीघ्र ही उसकी सर्जरी भी होने वाली है।