जहरीली शराब कांड: कोर्ट में पेशी के बाद बाहुबली विधायक रमाकांत बोले, जेल में ठीक से नहीं मिल रहा खाना

BahubaliI MLA Ramakant Yadav

BahubaliI MLA Ramakant Yadav

आजमगढ़: BahubaliI MLA Ramakant Yadav: समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को गुरुवार सुबह फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए आजमगढ़ लाया गया. रमाकांत यादव को जिले के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. यहां उन्होंने जहरीली शराब कांड मामले में अपना बयान दर्ज कराया. वहीं, गैंगस्टर कोर्ट में भी रमाकांत यादव की पेशी हुई.

कोर्ट से निकलते ही उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर फर्जी मुकदमे किये जा रहे हैं. जेल में न तो दवा दी जाती है और न ही ठीक से खाना दिया जाता है. जिले के एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से वर्तमान सपा से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की गुरुवार को पेशी हुई. उनके खिलाफ माहुल में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में मुकदमा दर्ज है.

रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद गैंगस्टर कोर्ट मेंं उनकी पेशी हुई. कोर्ट में पेशी से लौटते समय उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा किया जा रहा है. मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है. जेल में दवा नहीं मिलती है. खाना-पीना भी ठीक नहीं मिलता. उनके इतना बोलने के साथ पुलिस ने मीडिया कर्मियों को वहां से हटा दिया.

अधिवक्ता विजय बहादुर यादव ने कहा कि विधायक रमाकांत यादव ने के दांत में तकलीफ है. उनको निजी डॉक्टर से दिखाने के लिए अनुमति जेल प्रशासन नहीं दे रहा है. पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलए को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, उससे शासन सपा विधायक रमाकांत यादव को वंचित कर रहा है. अदालत को इस बारे में जानकारी दी गयी.