सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, समाजवादी परिवार में शोक की लहर
Akhilesh Yadav Uncle Rajpal Singh Yadav Passes Away
Akhilesh Yadav Uncle Rajpal Singh Yadav Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. आज तड़के 4 बजे उनका निधन हो गया. राजपाल सिंह यादव के निधन समाजवादी परिवार में शोक की लहर है. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में होगा.
राजपाल सिंह यादव के निधन पर उनके बड़े भाई राम गोपाल यादव ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.
सैफई में किया जाएगा अंतिम संस्कार
राजपाल सिंह यादव के निधन के बाद पूरे समाजवादी कुनबे में शोर है. उनके घर पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. राजपाल सिंह यादव के पार्थिव शरीर को आज गुरुग्राम से उनके पैतृक गाँव सैफई ले जाया जाएगा, जहां कुछ समय के लिए उनका शव अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. निधन की खबर मिलने के बाद अखिलेश यादव समेत तमाम सपा परिवार के नेता इटावा पहुंचने लगे हैं.