मासूम विनायक की खुली किस्मत, कचरे के ढेर में मिला था, अब अमेरिका में पलेगा; कंपनी के CEO ने लिया गोद
Innocent Vinayak's Luck Changed
Innocent Vinayak's Luck Changed: यूपी की राजधानी लखनऊ में तीन वर्ष पूर्व एक बच्चा कूड़े के ढेर में मिला था. उस बच्चे की परवरिश अब अमेरिका में होगी. दरअसल, एक बड़ी अमेरिकी कंपनी के सीईओ ने उसे गोद ले लिया है. गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, प्रशासन स्तर से मंजूरी भी मिल गई है. अब बच्चे का पासपोर्ट बनवाने का काम जारी है. पासपोर्ट बनने के बाद जल्द ही बच्चे की पढ़ाई-लिखाई आदि सब सात समंदर पार होगी.
आपको बता दें कि इस बच्चे का नाम विवेक (बदला हुआ नाम) है. इसकी कहानी बहुत ही दिलचस्प है. तीन वर्ष पहले, जब वह एक नौनिहाल था, उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था. लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. कूड़े के ढेर से विवेक पहले शिशु संरक्षण गृह पहुंचा और अब अमेरिका जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि विवेक को गोद लेने के लिए अमेरिका के एक परिवार ने आवेदन किया था. गोद लेने वाले उसके पिता अमेरिका की एक बड़ी कंपनी में सीईओ हैं. सीईओ अपनी पत्नी समेत कई बार लखनऊ आ चुके हैं. उन्होंने विवेक के बारे में जानकारी जुटाई और फिर उसे गोद लेने का तय किया.
पिछले सप्ताह विवेक को गोद देने की सुनवाई एडीएम के यहां हुई, उसमें अमेरिकी दंपति भी मौजूद थे. फिलहाल, सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आदेश भी जारी हो गया है. विवेक का पासपोर्ट बनवाने का काम चल रहा है. पासपोर्ट बनते ही हफ्ते भर के अंदर विवेक अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगा.
इसको लेकर अमेरिकी दंपति ने बताया कि उनके दो मकसद हैं- एक तो बेसहारा विवेक को परिवार मिल जाएगा और दूसरा उनके बेटे को एक भाई मिल जाएगा. विवेक के गोद लेने के बाद दंपति के परिवार में एक नए सदस्य का आगमन होगा.