उन्नाव में किशोरी का किडनैप कर दुष्कर्म, बचने के लिए साउंड बॉक्स में बंद कर ठोंकी कील
Teenage Girl Kidnapped and Raped in Unnao
उन्नाव। Teenage Girl Kidnapped and Raped in Unnao: सहेली के घर जा रही 15 साल की किशोरी को अगवा करने के बाद किशोर ने उसे साउंड बॉक्स में बंदकर कील ठोंक दी। स्वजन ने बेहोशी हालत में साउंड बॉक्स से किशोरी को बाहर निकाला और दुष्कर्म का आरोप लगाया।
मां की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की कोशिश, छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है। किशोरी सोमवार शाम पड़ोस में रहने वाली सहेली के घर जाने के लिए निकली थी
किशोरी की मां का आरोप है कि पास में ही एक साउंड बॉक्स बनाने का कारखाना है, जिसमें 15 साल का किशोर काम करता है। आरोपित ने बेटी को अकेला देख कारखाने के अंदर खींच लिया और दुष्कर्म करने के बाद उसे साउंड बॉक्स में बंदकर ऊपर से कील ठोक दी।
किशोर को पकड़क पुलिस को सौंपा
स्वजन कारखाना पहुंचे और बेहोशी हालत में बेटी को बॉक्स से बाहर निकाला। किशोर को पड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।
कोतवाल अनुराग सिंह ने बताया कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। किशोर के बुलाने पर वह उससे मिलने गई थी। पीछे से स्वजन के आ जाने पर वह घबराकर साउंड बॉक्स में छिप गई। मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट व किशोरी के कलमबंद बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।